नई दिल्ली
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने अंदाज में अमेरिका को करारा जवाब दिया है। दरअसल, अमेरिका द्वारा भारत पर मोटा टैरिफ लगाए जाने के बाद, अमेरिकी वित्त मंत्री ने भारत के लिए अड़ियल शब्द का प्रयोग किया था। अमेरिकी वित्त मंत्री की इस टिप्पणी पर शशि थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि जब अन्याय हो, तो अड़ियल रहना बेहतर है।
थरूर ने अमेरिका पर साधा निशाना
गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक पोस्ट किया। थरूर ने इस पोस्ट में अमेरिकी वित्त मंत्री को जवाब देते हुए लिखा कि मैंने सुना है कि कुछ लोग भारत पर अड़ियल होने का आरोप लगा रहे हैं। मैं कहता हूं अड़ियल होना, अन्याय के सामने मौन रहने और समर्पण कर देने से कहीं बेहतर है।
पहले भी ट्रंप पर भड़क चुके हैं थरूर
उल्लेखनीय है कि इससे पहले थरूर ट्रंप पर भड़के थे, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया था। इस दौरान थरूर ने अमेरिका पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया था। थरूर ने उस वक्त कहा था कि ट्रंप रूस से तेल खरीदने के लिए भारत को सजा दे रहे हैं, जबकि अमेरिका खुद रूस से कई उत्पाद आयात करता है।