Friday, August 15, 2025
Homeदेशशहबाज-मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का करारा जवाब, चेतावनी से भरी प्रतिक्रिया

शहबाज-मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का करारा जवाब, चेतावनी से भरी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के शीर्ष नेता भारत को लेकर उकसाने वाली बयानबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से युद्ध के लिए उकसाने वाले बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार का दुस्साहस किया जाता है, तो उसे दर्दनाक परिणाम झेलने होंगे।
बता दें कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की ओर से की गई टिप्पणियों को भारतीय विदेश मंत्रालय ने विफलताओं से ध्यान भटकाने की जानी-पहचानी कार्यप्रणाली का हिस्सा बताया।

विफलताओं को छिपाने के लिए दिए जा रहे ऐसे बयान: MEA
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के विरुद्ध जारी लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों के बारे में रिपोर्ट देखी हैं।
पाकिस्तान द्वारा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व की सर्वविदित कार्यप्रणाली है।

‘फिर पाकिस्तान को भुगतने पड़ जाएंगे गंभीर परिणाम’
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में देखने को मिला।

गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
जानकारी दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए। भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रद कर दिया। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान बिलबिला उठा है। पहले पाकिस्तान की ओर से पानी देने के लिए रिक्वेस्ट की गई। जब पाकिस्तान की दाल नहीं गली, इसके बाद पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व अब गीदड़भभकी देने पर उतारू हो गया है।

मुनीर ने दी थी परमाणु हमले की चेतावनी
बता दें कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर हाल में ही अमेरिका के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर भारत के साथ भविष्य में किसी प्रकार का युद्ध होता है और पाकिस्तान को अपने अस्तित्व पर किसी प्रकार का खतरा दिखता है, तो वह अपने साथ आधी दुनिया को भी ले डूबेंगे। केवल मुनीर ही नहीं, हाल में ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी इस प्रकार के बयान दिए। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि दुश्मन को बता देना चाहता हूं कि अगर वह पानी रोकने की धमकी देता है, याद रखे पाकिस्तान का एक भी बूंद पानी छीना नहीं जा सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments