Saturday, August 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशभोपाल का अनोखा कैफे: कचरे के बदले चाय-कॉफी, बढ़ावा दे रहा स्वच्छता...

भोपाल का अनोखा कैफे: कचरे के बदले चाय-कॉफी, बढ़ावा दे रहा स्वच्छता को

भोपाल 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम ने देश के पहले कचरा कैफे का शुभारंभ किया है. यह कचरा कैफे 10 नंबर मार्केट में शुरू किया गया है. इस कैफे में अखबार, बुक्स, कार्टन, ई-वेस्ट और खराब सामान व पुराने कपड़े देकर आप घर की जरूरत के दूसरे सामान खरीद सकेंगे. इस कचरा कैफ का उद्घाटन महापौर मालती राय ने किया.

महापौर ने इसके उद्घाटन के साथ ही यहां अपने घर की 4 किलो रद्दी बेची. इससे उन्हें 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 60 रुपये के प्वाइंट मिले. इससे वे कभी भी यहां से अपना मनपसंद सामान खरीद सकती हैं. जल्द ही दो नए जगहों पर बोट क्लब और बिट्टन मार्केट में भी इसी तरह के कचरा कैफे को शुरू किया जाएगा.

देश का पहला कचरा कैफे
इस कचरा कैफे में कागज, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक कचरे के बदले भोजन या अन्य सामान मिलेगा. भोपाल नगर निगम कचरा कैफे बनाने वाला देश का पहला नगर निगम है. इसके साथ ही अगर कोई नकद लेना चाहता है तो कैफे बाजार दर से पांच रुपये अधिक में कचरा खरीदेगा. कचरा कैफे का संचालन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा. महापौर ने कहा कि इस पहल से शहर को और भी स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही कैफे का संचालन महिलाओं के द्वारा किये जाने से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी.

एप के सहारे बेच सकेंगे कचरा
निगम ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी बनाया है, जहां लोग अपने पुराने सामान की फोटो अपलोड कर सकते हैं. ऐप पर तय कीमत के हिसाब से प्वाइंट दिए जाएंगे. निगम घर से कचरा एकत्र कर निर्धारित दरों के आधार पर प्वाइंट्स देगा. इसके अलावा लोग कैफे पर भी कचरा दे सकते हैं. साथ ही कैफे पर आने वाले लोग कचरा देकर भोजन और चाय कॉफी का भी लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा कैफे में अलावा दाल, चावल, आटा, तेल, अचार, पापड़, कपड़े, सजावटी सामान और पर्यावरण अनुकूल वस्तुएं भी उपलब्ध होंगी, जिनका उत्पादन भी यही समूह करेगा.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments