Sunday, August 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़PCC चीफ बैज का बड़ा हमला: कमिश्नर प्रणाली बेकार, गृह मंत्री बदलने...

PCC चीफ बैज का बड़ा हमला: कमिश्नर प्रणाली बेकार, गृह मंत्री बदलने की दी सलाह

रायपुर

 छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की घोषणा पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएम कमिश्नरी की घोषणा कर रहे थे, पीछे डीजीपी हंस रहे थे. मुख्यमंत्री के ऐलान को पुलिस विभाग कितने गंभीरता से लेता है, स्पष्ट है. कमिश्नर प्रणाली से छत्तीसगढ़ को कोई फायदा नहीं होगा. बेहतर है गृह मंत्री ही बदल देना चाहिए.

पीएम के भाषण में बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे का जिक्र होने पर दीपक बैज ने कहा, नक्सली संगठन अंदर-अंदर खद को मजबूत कर रहे हैं. बस्तर में परिस्थितियां इतनी आसान नहीं है जो 2026 तक सब खत्म कर दे. सरकार को ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए. मोदी जी के 103 मिन का भाषण झूठ का पुलिंदा था. सिर्फ माहौल बनाया जा रहा.

भाजपा अध्यक्ष को अध्ययन करने की दी सलाह
देश में राहुल गांधी द्वारा गलत नैरेटिव सेट करने वाले किरण सिंहदेव के बयान पर पीसीसी चीफ बैज ने पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष को अध्ययन करने की सलाह दी है. बैज ने कहा, किरणदेव जी को अध्ययन करना चाहिए. गडकरी ने ही कहा है कि उनके लोकसभा के साढ़े तीन लाख वोट काट दिए. अनुराग ठाकुर को कहां से छह लोकसभा का डिजिटल डेटा मिला?राहुल गांधी ने बीजेपी को पूरे देश के सामने बेनकाब कर दिया है.

सरकार पर आदिवासियों के रिकॉर्ड गायब करने का लगाया आरोप
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर आदिवासियों के रिकॉर्ड और जमीन कागजों को गायब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, आदिवासियों को उनको अधिकारों से सरकार बेदखल कर रही है. बीजेपी वनाधिकार पट्टों को निरस्त करने का कम कर रही. 2788 वनाधिकार बस्तर में कम हुए हैं. सरकार आदिवासियों को बेदलखल कर रही है. उनके कागजात गायब कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments