Monday, August 18, 2025
Homeब्रेकिंगबरेली में सनसनीखेज कांड: 10 साल के मासूम की हत्या, फायरिंग के...

बरेली में सनसनीखेज कांड: 10 साल के मासूम की हत्या, फायरिंग के बाद आरोपी गिरफ्तार

बरेली

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के गांव टिटौली निवासी दस साल के आहिल पुत्र सखावत की शाही क्षेत्र के जंगल में ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी उसका फुफेरा भाई 28 वर्षीय वसीम पुत्र नफीस निकला। उसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में घुटने के नीचे गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिलने पर रात में ही एसएसपी अनुराग आर्य ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे थाने पर सखावत ने बेटे आहिल के शाम पांच बजे से लापता होने की सूचना दी। आहिल की तलाश में टीम जुटी। इसी दौरान सखावत के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज आया। जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें आहिल का फुफेरा भाई वसीम उसे बाइक से शाही की ओर ले जाता दिखा।

आरोपी ने कबूल की वारदात
जांच के बाद वसीम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने आहिल के अपहरण की बात स्वीकार की। कहा कि आहिल के पिता यानि अपने मामा से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब उसे पता लगा कि मामा सखावत पुलिस के संपर्क में हैं तो थाना शाही क्षेत्र के गांव विक्रमपुर के जंगल में ले जाकर आहिल की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी। फिर शव झाड़ियों में छिपा दिया।

बरामदगी के दौरान पुलिस पर किया फायर तो लगी दो गोलियां
पुलिस के मुताबिक जब आरोपी वसीम को घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और आहिल की हत्या में प्रयोग किए गए ब्लेड की तलाश कराने पुलिस झाड़ियों की तरफ ले गई तो उसने बाइक के बैग से तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव कर आत्मरक्षा में फायरिंग की। इससे वसीम के दोनों पारों में दो गोली लगीं और वह गिर पड़ा। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments