Saturday, December 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशश्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने किया नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद आपरेशन एवं...

श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने किया नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद आपरेशन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

संवाददाता राजा शर्मा 

श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने किया नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद आपरेशन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

शहर की समाजसेवी संस्था का हुआ सम्मान 

गाडरवारा || विते दिवस  श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के तत्वधान में पीड़ित मानवता की सेवा मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनों किया गया। सुखसागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जबलपुर के उपक्रम में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 448 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिनसे से 101 मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित होने के उपरांत जबलपुर भेजा गया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में करीब 51 जागरूक नागरिकों ने रक्तदान का संकल्प लिया एवं 15 रक्तवीरो ने रक्त का दान भी किया।

इसके उपरांत नगर समाज सेवा में समर्पित संस्थाओं का सम्मान मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें श्री सत्य सांई सेवा समिति,रोटरी क्लब, कदम संस्था, विशाल राम रोटी संस्था, मानव सेवा संघ, दयोदय गोशाला, गायत्री परिवार, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय, मां बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति, विजयासन इंस्टीट्यूट, सेवालय परिवार, चेतना संस्था, रामनाम संग्रहालय समिति, लायनेस क्लब, इनर व्हील क्लब, पिरामिड ध्यान केन्द्र संस्था इत्यादि संस्थाएं के पदाधिकारी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन संस्थापक आशीष राय ने किया साथ ही कार्यक्रम का संचालन रूपेश राय आभार व्यक्त अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments