Tuesday, December 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़&गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की...

छत्तीसगढ़&गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा गंभीर

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही.

जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई है तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला जिले के खोडरी चौकी क्षेत्र के रतनपुर केंवची मुख्यमार्ग के बनझोरखा मोड़ का है।

जहां पर आज बिलासपुर जिले के तखतपुर के आजाद नगर वार्ड क्रमांक 5 के रहने वाले लगभग 20 युवक दस अलग-अलग मोटर साइकिल से तखतपुर से मध्य प्रदेश के अमरकंटक जाने को निकले थे। सभी युवक आगे-पीछे अपनी अपनी मोटरसाइकिल रखखर चल रहे थे। इनमें से एक स्कूटी में राहुल सूर्यवंशी और सुखदेव कुर्रे भी चल रहे थे। उसी दौरान बनझोरखा मोड़ के पास जैसे ही इनकी स्कूटी पहुंची ही थी कि उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे राहुल सूर्यवंशी, निवासी आजाद नगर वार्ड क्रमांक 5 तखतपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुखदेव कुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments