Saturday, August 16, 2025
Homeराजनीतिमुख्यमंत्री मोहन यादव ने भैंसदेही में आदिवासी संस्कृति अध्ययन केंद्र और 100...

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भैंसदेही में आदिवासी संस्कृति अध्ययन केंद्र और 100 बेड के सिविल अस्पताल खोलने की घोषणा

बैतूल
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैतूल के भैंसदेही में आदिवासी संस्कृति का अध्ययन केंद्र खोलने की घोषणा की है। यहां सरकारी कालेज का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू के नाम से किए जाने का भी ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने भैंसदेही या भीमपुर में 100 बेड के सिविल अस्पताल खोले जाने की भी घोषणा की है।
‘कांग्रेस को सिर्फ वोट की चिंता’

बैतूल के भैंसदेही में आयोजित लाडली बहना के आभार सह उपहार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर कहा कि इसकी कांग्रेस ने चिंता नहीं की, उन्हें गाजा की चिंता है। इस आक्रमण पर किसी कांग्रेसी ने एक शब्द नहीं कहा। उन्हें सिर्फ वोट की चिंता है।

हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए होती है, इसलिए जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बहनों को रुपए देने का लोग विरोध करते हैं, लेकिन यह कभी बंद नहीं होगा। तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन योजनाएं बंद नहीं होगीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पीएम मोदी की नीतियों का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को ऐसा नेतृत्व मिला है, जिससे अमेरिका, रूस, जापान, चीन जैसे देश अपनी समस्या का समाधान कराना चाहते हैं। वे इसके लिए पीएम मोदी को याद करते हैं।
51 फीट की राखी बांध किया स्वागत

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को महिलाओं ने 51 फीट की राखी बांधी। भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह ने लाडली बहना योजना में छूट गई महिलाओं के लिए पोर्टल खुलवाने की मांग की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उड़के ने केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, मुल्ताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर परिषद अध्यक्ष मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments