Thursday, August 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशस्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने किया ध्वजारोहण

संवाददाता राजा शर्मा 

हर्षोल्‍लास एवं उत्साह से मनाया गया जिले में स्वतंत्रता दिवस जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

नरसिंहपुर ।। जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्‍चात श्रीमती पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने संयुक्त परेड की सलामी ली। परेड में भाग लेने वाली विभिन्न टुकड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनायें भी दी। तत्पश्चात समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़ा। इस मौके पर बैंड द्वारा जन- गण- मन की धुन प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों को संबोधित संदेश का वाचन किया।

जनप्रतिनिधियो की रही उपस्थिति 

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, श्री अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटेल, श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्रीमती संध्या कोठारी, श्री बंटी सलूजा और अन्य जनप्रतिनिधि की भी विशेष उपस्थिति रही।

हर्ष फायर कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के पश्चात परेड दलों द्वारा जयघोष एवं हर्षफायर किया गया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल 6 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, पुलिस बैंड दल, एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयस एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी सीनियर गर्ल्स एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर, एनसीसी जूनियर डिवीजन बॉयस उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, एनसीसी जूनियर डिवीजन गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर,एनएसएस गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, रेडक्रास गर्ल्स पीएम श्री शासकीय एमएलबी कउमावि, स्काउट गाइड गर्ल्स पीएम श्री शासकीय एमएलबी कउमावि और शौर्य दल जिला महिला एवं बाल विकास विभाग नरसिंहपुर दलों के सदस्यों की संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, लोकतंत्र सेनानियों को भी शाल- श्रीफल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह,सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम का संचालन श्री संजय चौबे, श्री दीपक अग्निहोत्री और श्रीमती विभा दुबे ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments