Tuesday, August 12, 2025
Homeब्रेकिंगभोपाल में लेडीज टेलर ने दुकान के बाहर लगाया फिलिस्तीन का झंडा,...

भोपाल में लेडीज टेलर ने दुकान के बाहर लगाया फिलिस्तीन का झंडा, पहुंचा हवालात

भोपाल
15 अगस्त को जहां एक ओर पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा था और जगह-जगह लोग तिरंगा लहराकर लोग अपनी खुशी का इज़हार कर रहे थे, तो वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर में एक शख्स ने अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया. इस पर विवाद हुआ तो पुलिस ने झंडा उतरवाया और युवक को हिरासत में ले लिया.

गौतम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि न्यू फैशन लेडीज़ टेलर नाम से दुकान चलाने वाले हनीफ नाम के शख्स ने अपनी दुकान के बाहर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ ही दुकान की दूसरी तरफ फिलिस्तीन का झंडा लगा रखा है.

सूचना मिलने पर दो पुलिसकर्मियों को लोकेशन पर भेजा तो सूचना सही पाई गई. मौके पर पुलिसकर्मियों ने पहले तो फिलिस्तीन का झंडा उतरवाया, फिर हनीफ को हिरासत में ले लिया गया. वहीं, फिलिस्तीन के झंडे को भी जब्त कर लिया गया है.

थाना प्रभारी के मुताबिक, युवक से पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने फिलिस्तीन का झंडा लगाने का फैसला खुद लिया था या किसी के कहने पर उसने यह झंडा लगाया था.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments