Friday, August 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशओरछा में हत्या के मामले का खुलासा, चिल्लर कलेक्शन करने वाले युवक...

ओरछा में हत्या के मामले का खुलासा, चिल्लर कलेक्शन करने वाले युवक की हत्या, पार्टनर ने उतारा मौत के घाट

टीकमगढ़
ओरछा के नरिया मोहल्ला में 12 अगस्त को हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद कारण हुई। आरोपित पूरन ने 10 अगस्त को राकेश को सिर पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग किया डंडा, मृतक का मोबाइल, और 50,000 रुपए के सिक्के बरामद किए।

सिक्के कलेक्शन करता था युवक
हत्या की मुख्य वजह पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है। अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि ओरछा का रहने वाला 36 वर्षीय राकेश कुशवाह ओरछा और आसपास क्षेत्र से चिल्लर सिक्कों के कलेक्शन का काम करता था। राकेश आरोपित पूरन रजक को गांवों से सिक्के ला कर देता था।

पैसे की लेनदेन पर विवाद
पूरन की उधारी राकेश पर थी, पूरन को राकेश से 18000 रुपए लेने थे लेकिन राकेश कुशवाहा पैसे नहीं दे रहा था। इसी पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते पूरन ने 10 अगस्त की रात राकेश के सिर पर डंडे से वार कर उसकी की हत्या कर दी। राकेश का शव ओरछा के नारियल मोहल्ला स्थित किलेदार विवाह वाटिका के पीछे झाड़ियां में मिला था। शव छत विक्षिप्त हालत में एक कंबल में लिपटा हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments