Wednesday, March 19, 2025
Homeब्रेकिंगबिलासपुर में रिटायर्ड शिक्षक से 80 लाख की ठगी, पुलिस ने योजना...

बिलासपुर में रिटायर्ड शिक्षक से 80 लाख की ठगी, पुलिस ने योजना बनाकर दोनों ठगों को पकड़ा

बिलासपुर.

बिलासपुर के साइबर थाने की टीम ने एक रिटायर्ड शिक्षक से धोखाधड़ी कर 80 लाख की ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बीमा पॉलिसी में मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक रिटायर्ड शिक्षक से 79 लाख 85 हजार की ठगी की थी। साइबर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगला बाजपाई कैसल में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार से 79 लाख 85 हजार 912 रुपए ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

मंगला बाजपाई कैसल में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार से 2 मई 2023 से 13 जून 2024 के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में जमा रकम में ब्याज मिलने और पैसा वापसी करने नाम पर सीओ मैनेजर व अन्य अधिकारी बनकर अलग-अलग तिथियां में 79 लाख 85 हजार 912 रुपए ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने बिहार में तीन दिनों तक कैंप लगाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से जमुई निवासी गणेश कुमार मंडल और चिंटू बनारसी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई बरतने पर दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ रिटायर्ड शिक्षक व अन्य लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों द्वारा फर्जी बैंक खाता खुलवाकर उसमें एटीएम कार्ड इशू करवाया। साथ ही अलग-अलग लोगों के नाम से फर्जी सिम कार्ड खरीद कर विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा कराया जाता था। हालांकि, पुलिस ठगी की रकम को जब्त नहीं कर पाई है। जांच पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments