Tuesday, August 12, 2025
Homeमध्य प्रदेशMP के दो मंत्रियों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा पत्र

MP के दो मंत्रियों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा पत्र

भोपाल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पानी की समस्या को हल करने की मांग की है। साथ ही इस संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत कराने की बात कही है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एमपी सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके को पत्र लिखा है। उन्होंने जल संसाधन मंत्री को दो पत्र लिखा है। पहले खत में उन्होंने विशेष ध्यान चंदापाठा तालाब को माधव लेक व माधव लेक से भगोरा तालाब जोड़ने वाले कनेक्टिंग चैनल की ओर आकर्षित किया है और जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।

दूसरे पत्र में शिवपुरी में जल की बढ़ती हुई मांग मड़ीखेड़ा इंटेक वेल में शहर के लिए आरक्षित पानी की कमी की बात कही है। सिंधिया ने पत्र लिखकर आरक्षित जल 14 एमसीएम से बढ़ाकर 21.53 एमसीएम करने की मांग की है, ताकि शहर की भविष्य की जरूरतें पूर्ण हो। वहीं केंद्रीय मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके को लिखे पत्र में जल निगम को मड़ीखेड़ा से शहर के 20 एमएलडी पानी की अतिरिक्त मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments