Tuesday, August 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़&दुर्ग में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया...

छत्तीसगढ़&दुर्ग में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

दुर्ग.

दुर्ग में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांजा तस्करी के दौरान दो गाड़ियों को सुनसान इलाके में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। जिसके बाद तफ्तीश करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। 13 अगस्त को जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के कचांदूर गौठान खार और उससे कुछ दूरी पर लावारिस हालत में 2 मालवाहक वाहन मिले थे। जिसमें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए चेंबर बनाकर बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने दोनो वाहन से 113 किलो गांजा बरामद की थी जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी बड़ी ही शातिर तरीके से दोनो गाड़ियों का नंबर एक ही लिखकर गांजा तस्करी कर रहे थे दोनो गाड़ी आरोपी हरदीप सिंह की बताया जा रही है।पुलिस ने इस मामले में संतोष यादव, हरदीप सिंह, राकेश साहू और राहुल गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा को ओडिसा के बालीगुड़ा से गांजा लेकर दुर्ग पहुंचे थे ड्राइवर राजेश सही और राहुल गायकवाड़ ओडिसा से लेकर महासमुंद के रास्ते दुर्ग पहुंचे जहां जेवरा सिरसा निवासी संतोष यादव को गांजा सप्लाई करने पहुंचे थे। आरोपी संतोष यादव ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के अलग अलग टीम बनाकर पतासाजी में जुट हुई थी इसी दौरान जानकारी मिली कि 3 आरोपियों के नंदिनी थाना क्षेत्र के गातागांव में छिपे हुए है जिन्हे घेराबंदी कर आरोपी संतोष यादव, हरदीप सिंह और राकेश साहू को गिरफ्तार किया। वहीं एक आरोपी को चिखली गांव से गिरफ्तार किया है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अवैध मादक पदार्थ और माल वाहक वाहन के संबंध में टीम को गुमराह किया। सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने ओडिसा के बालीगुड़ा में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी हेतु माल वाहक वाहन के ट्राली के नीचे चेम्बर बनवाया जाना भी स्वीकार किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments