Wednesday, August 13, 2025
Homeराजनीतिविदिशा की केवटन नदी में नहाते समय 3 बच्चे डूबे, दो के...

विदिशा की केवटन नदी में नहाते समय 3 बच्चे डूबे, दो के शव बरामद

विदिशा
 जिले के गंजबासौदा ब्लाक के ग्राम महोली के पास केवटन नदी में मंगलवार दोपहर को नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा तलाश करने के बाद दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे घर से नहाने के लिए कह कर गए थे। नदी में पानी अधिक होने के कारण बहाव तेज था, जिसकी चपेट में आने से वह डूब गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, नहाने गए बच्चों में 14 वर्षीय ऋषि पुत्र वीर सिंह, 15 वर्षीय कृष्णा पुत्र महेंद्र सिंह, 15 वर्षीय उत्तम पुत्र महेंद्र सिंह बताए गए हैं। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासनिक अमला मौजूद है।

    महोली गांव में 3 बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर टीम ने दो बच्चों के शव नदी से निकाल लिए हैं। तीसरे बच्चे की तेजी से तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। – विजय राय, एसडीएम

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments