Tuesday, August 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़&रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की बचाई जान, नेक इंसानों को...

छत्तीसगढ़&रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की बचाई जान, नेक इंसानों को एसएसपी ने किया सम्मानित

रायपुर.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की जान बचाने वाले नेक इंसानों को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सम्मानित किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से घायलों की मदद करने की अपील की है। रायपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग और अन्य मार्गों में घटित सड़क दुर्घटनाओं में आगे बढ़कर घायलों की जान बचाने वाले नेक इंसानों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र और शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया है।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और घायलों को त्वरित उपचार के लिए उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन मतलब नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हें प्रोत्साहित और पुरस्कृत करने निर्देशित किया गया है। इस पर रायपुर एसएसपी ने प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटस (नेक इंसान) को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में 17 अगस्त को सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले चार गुड सेमेरिटस को पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

                    ———–::::::::::::::::इन्हें किया गया सम्मानित ::::::::::—————

0 लिलक धृतलहरे 24 वर्ष, ग्राम मुनगी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर ने 14 जुलाई को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर उपचार अन्य हास्पिटल भेजकर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0- धर्मेंद्र सिंह नेगी 51 वर्ष, थाना खम्हारडीह रायपुर ने 30 जुलाई को शंकर नगर ब्रिज के नीचे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए हास्पिटल भेजकर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0- हेमंत देवांगन 21 वर्ष, ग्राम तर्री थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर ने तीन जुलाई को ग्राम तोरला भुरका मोड के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0- अनूप साहू 45 वर्ष ग्राम भेन्ड्री, थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर द्वारा तीन जुलाई को ग्राम तोरला भुरका मोड के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments