Tuesday, August 12, 2025
Homeब्रेकिंगओपीडी खत्म होने के बाद भी सैकड़ों रहे लाइन में और इलाज...

ओपीडी खत्म होने के बाद भी सैकड़ों रहे लाइन में और इलाज से हुए वंचित

बिलासपुर

लगातार तीन दिनों के छुट्टियों के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल व सिम्स में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। मौसमी बीमारी का प्रकोप ने इस भीड़ को और भी बढ़ा दिया। दोनो जगह सुबह 9 बजे ओपीडी चालू होते ही मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी। इसकी वजह से लंबी लाइन लगने से मरीजों को परेशान होना पड़ा। भीड़ इतनी अधिक रही कि दोपहर दो बजे तक ओपीडी खत्म होने के समय पर भी सैकड़ों मरीज लाइन में खड़े रहे और अंत में ओपीडी बन्द होने पर इलाज से वंचित हो गए। सिम्स में 1701 तो जिला अस्पताल में 478 मरीजों का उपचार किया गया।

मरीजों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा। संख्या ज्यादा होने से मरीजों के साथ चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को भी परेशानी हुई। मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर चिकत्सकों को भी जल्दी जल्दी उपचार करना पड़ा। लेकिन दोपहर में ओपीडी खत्म होते तक मरीज बचे रहे। इसको देखते हुए 15 मिनट ज्यादा ओपीडी का संचालन किया गया। इसके बाद भी सैकड़ों मरीज उपचार से वंचित हुए हैं।

दवा के लिए भी लगी लंबी लाइन
मरीज किसी तरह डाक्टर के पास पहुंचकर उपचार करा ले रहे थे। इसके बाद उन्हें दूसरी समस्या से जूझना पड़ा। दवा काउंटर में भी मरीजों की काफी भीड़ थी। यहां भी दवा लेने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। ऐसे में दवा लेने में ही एक से दो घंटे तक का अतिरिक्त समय लगा।

मेडिसिन और स्किन ओपीडी में रही सबसे ज्यादा भीड़
मौसमी बीमारी का कहर चल रहा है, ऐसे में सर्दी, बुखार, कमजोरी, बदन दर्द के मरीज सबसे ज्यादा पहुच रहे हैं। इसी तरह मौसम में उमस होने के कारण लोग त्वचा सम्बन्धित बीमारियों का भी सामना कर रहे हैं। इसी वजह से सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन और स्किन ओपीडी में उमड़ी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments