Tuesday, August 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़&सूरजपुर में चार करोड़ का गांजा&डोडा जब्त, पुलिस ने बायलर में नष्ट...

छत्तीसगढ़&सूरजपुर में चार करोड़ का गांजा&डोडा जब्त, पुलिस ने बायलर में नष्ट कर बनाई बिजली

सूरजपुर.

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। सूरजपुर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल रखा है। अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए करीब चार करोड़ रुपये से ज्यादा के नशीले पदार्थ को नष्ट किया गया। पुलिस ने जानकारी दी है कि जिले में कुल 1162.67 किलो का गांजा जब्त किया गया। वहीं 1650 नग गांजे का पौधा, 21.08 किलो डोडा चुराकर नष्ट किया गया।

इस दौरान इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर जिला सूरजपुर में कमेटी के सदस्यों की मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंदिरा पावर प्लांट के बायलर में गांजा-डोडा चुरा डालकर नष्ट किया गया और बिजली का उत्पादन किया। सरगुजा रेंज में अब तक यह तीसरी बार है। जब गांजा नष्ट कर बिजली का उत्पादन किया गया है। कार्रवाई के दौरान सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग, डीआईजी /एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भापुसे), पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश कुमार पटेल (भापुसे) मौजूद रहे। नष्ट किए गए नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 31 लाख रुपये बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments