Friday, August 15, 2025
Homeराजनीतिगर्भपात जब भी चुनावी मुद्दा बनता है, हम जीतते हैं : भारतीय...

गर्भपात जब भी चुनावी मुद्दा बनता है, हम जीतते हैं : भारतीय अमेरिकी सीईओ तिम्माराजू

शिकागो
प्रजनन अधिकारों की वकालत करने वाले एक समूह की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भारतीय-अमेरिकी मिनी तिम्माराजू ने अमेरिकी मतदाताओं से अपील की कि वे महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अगले राष्ट्रपति के तौर पर चुनें।

उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा के लिए हो रहे ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ (डीएनसी) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब गर्भपात चुनावी मुद्दा बनता है तो हमारी जीत होती है।’’

‘रिप्रोडक्टिव फ्रीडम फॉर ऑल’ की सीईओ तिम्माराजू ने कहा, ‘‘कैलिफोर्निया, कंसास, केंटुकी, मिशिगन, मोंटाना, ओहायो और वर्मोंट के मतदाताओं ने एक संदेश भेजा है: अपने अधिकारों के लिए आगे आइए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हर रोज इस सूची में नया राज्य जुड़ता जा रहा है। हाल में एरिजोना और मोंटाना ने घोषणा की है कि इस नवंबर में लोगों को अपनी बात कहने का मौका मिलेगा क्योंकि प्रजनन की स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले मतदाता अल्पसंख्यक नहीं हैं। हम बहुसंख्यक हैं।’’

तिम्माराजू ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस को यह समझना चाहिए कि अमेरिकियों के निजी जीवन में किसी को दखल देने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरल है: क्या हम एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जिसने कहा हो कि गर्भपात कराने पर महिलाओं को दंडित किया जाना चाहिए या हम ऐसी राष्ट्रपति चाहते हैं जो महिलाओं पर भरोसा करती हो? हम ऐसा उपराष्ट्रपति चाहते हैं जिसने प्रजनन सबंधी उपचार के खिलाफ मतदान किया हो या ऐसा उपराष्ट्रपति चाहते हैं जिसने परिवार शुरू करने के लिए प्रजनन संबंधी उपचार की मदद ली हो? हम ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जिसने हमारे सामने इस मौजूदा संकट को पैदा किया या ऐसी राष्ट्रपति चाहते हैं जो हमें इससे बाहर निकालेगी? यह चुनाव अमेरिका का भविष्य तय करेगा। तो आइए, कमला हैरिस और टिम वाल्ज को चुनते हैं।’’

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments