Saturday, August 16, 2025
Homeमनोरंजनप्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपनी पुरानी फोटो, जब वो 9 साल...

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपनी पुरानी फोटो, जब वो 9 साल की थीं

हॉलीवुड

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए खूब पोस्ट शेयर करती हैं। अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो तबकी है, जब वो 9 साल की थीं।

 प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, ‘चेतावनी: अपने 9 साल की उम्र को ट्रोल मत करना। ये सोचना बहुत अजीब है कि ‘जवानी’ और ‘सजना-संवरना’ लड़की के लिए क्या कर सकता है।’

वो आगे लिखती हैं, ‘बाईं तरफ मैं अजीब टीन एरा में हूं, जब मैंने ‘बॉय कट’ हेयरस्टाइल बनाया था, ताकि स्कूल में ये भद्दा ना हो (थैंक्यू मां)। और दाईं तरफ मैं 17 साल की हूं, जिसने साल 2000 में मिस इंडिया जीता था। हेयर स्टाइल, मेकअप और कपड़ों की चमक में डूबी हुई हूं। दोनों तस्वीरें एक दशक से भी कम समय के दरमियान पर ली गई हैं।’

इंडस्ट्री में एंट्री के वक्त प्रियंका ने ये महसूस किया था
वो आगे लिखती हैं, ‘जैसा कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा (गाना) है.. मैं लड़की नहीं हूं, अब तक औरत भी नहीं हूं…। इंडस्ट्री की बड़ी दुनिया में एंट्री करते समय मुझे बिल्कुल ऐसा ही महसूस हुआ था।’

25 साल बाद भी एक्ट्रेस समझ रही हैं ये बात
‘लगभग 25 साल बाद.. अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं।’ वो कहती हैं कि अपने छोटे से खुद के बारे में सोचें और उसने आपके लिए कितना कुछ किया है। खुद से प्यार करो, आज तुम जिस मुकाम पर हो, वहां पहुंचने के लिए तुम्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments