Saturday, August 16, 2025
Homeमनोरंजनफिल्म देवरा देखते हुए जूनियर एनटीआर के फैन मौत

फिल्म देवरा देखते हुए जूनियर एनटीआर के फैन मौत

मुंबई

इन दिनों सिनेमाघरों में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ चल रही है। खबर है कि जूनियर एनटीआर के एक फैन का निधन इसी फिल्म को देखने के दौरान थिएटर के अंदर ही हो गया। मस्तान वली नाम का ये फैन आंध्र प्रदेश के कडप्पा शहर के एक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचा था, जब ये हादसा हो गया।

जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। खबर है कि जूनियर एनटीआर का डाय हार्ड फैन मस्तान वली को भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था और वह देवरा की पहली स्क्रीनिंग पर पहुंच गए। तब तक किसी को नहीं पता था कि ये उनके चेहरे की आखिरी खुशी साबित होनेवाली है।

स्क्रीनिंग के दौरान फैन को दिल का दौरा पड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान इस फैन को दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ा और उनका निधन हो गया। इस घटना ने वहां मौजूद दर्शकों में अफरातफरी मचा दी और और उसका परिवार अब गहरे सदमे में है।

उनके अचानक गिरने से अन्य दर्शक चौंक गए
कहा जा रहा है कि जब ये घटना घटी, तब वह अपने पसंदीदा एक्टर की इस फिल्म का जश्न मना रहे थे और फिल्म का आनंद ले रहे थे। वहां मौजूद
प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्तान वली फिल्म के बीच में ही बेहोश हो गए। उनके अचानक गिरने से अन्य दर्शक चौंक गए और उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े।

उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया
इस घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का असली कारण दिल का दौरा बताया गया।

सिनेमा घरों में ये फिल्म अब तक अच्छी कमाई
इस घटना ने सारे फैन्स को शोक में डाल दिया है और वहीं फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा कर रही हैं। सिनेमा घरों में ये फिल्म अब तक अच्छी कमाई कर ली है। फिल्म ने 82.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की, जिसमें तेलुगू, हिन्दी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा के कलेक्शन शामिल हैं। वहीं चौथे दिन सोमवार को इसने 12.75 करोड़ की कुल कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर की है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 173.35 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments