Friday, August 8, 2025
Homeमध्य प्रदेशनिर्माणाधीन परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा का रखा जाये विशेष ध्यान...

निर्माणाधीन परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा का रखा जाये विशेष ध्यान : मंत्री श्री सिंह

भोपाल
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों के साथ संकल्प पत्र में विभाग से संबंधित संकल्पों के क्रियान्वयन, पिछले 8 माह की विभाग की उपलब्धियाँ एवं वर्तमान परियोजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों की समीक्षा की। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने संकल्प पत्र में उल्लिखित विभाग संबंधी संकल्पों के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समय-सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले आठ माह में विभाग की उपलब्धियों की सराहना की एवं अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विशेष ध्यान देकर उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने विभाग द्वारा किए जा रहे नवीन भवन निर्माणों में जल संचयन (वॉटर हार्वेस्टिंग) को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जल संचयन प्रणाली को अपनाने से न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण के प्रयासों को भी सुदृढ़ करेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण परियोजनाओं में पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे वृक्षारोपण किया जाए, जिससे पर्यावरण संतुलन में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताय कि मुख्यमंत्री जी ने विभाग द्वारा तैयार ‘लोकपथ’ ऐप की प्रशंसा की है एवं इसके और अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये है।

मंत्री श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान कहाँ कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता गुणवत्ता, सुरक्षा, और समयबद्धता है, और इन मानकों पर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिए।

श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि लोकनिर्माण के कार्यों का उद्देश्य लोककल्याण होना चाहिए, और यह सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग आवश्यक है। उन्होंने परियोजनाओं में होने वाली देरी के कारणों का पता लगाने और समस्याओं का शीघ्र समाधान कर कार्यों को पूर्ण कराने की भी हिदायत दी। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री डीपी आहूजा,एमडी एमपीआरडीए श्री अविनाश लवानिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में 286 वीं राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति की बैठक हुई।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की 286वीं राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति की बैठक मंत्रालय में संपन्न हुई। इसमें कार्य समिति द्वारा सड़क,ब्रिज निर्माण आदि की विभिन्न निविदायें स्वीकृत की गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments