Tuesday, May 20, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश के 82 आईएएस अफसरों को मिली पदोन्नति की सौगात

मध्य प्रदेश के 82 आईएएस अफसरों को मिली पदोन्नति की सौगात

भोपाल

 मध्य प्रदेश में नए साल के पहले IAS अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने 82 IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया है, जारी हुए आदेश के मुताबिक IAS पी. नरहरी सचिव से प्रमुख सचिव बनाये गए हैं. इसके अलावा 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं सुफिया फारुकी सह आयुक्त से आयुक्त बनाई गईं हैं औरइलैया राजा टी अपर सचिव से सचिव बनाये गए हैं,  मुख्य सचिव अनुराग जैन के अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद प्रमोशन की लिस्ट जारी की गई है.

हुआ प्रमोशन
जारी हुई आदेश के मुताबिक IAS पी. नरहरी सचिव से प्रमुख सचिव बनाये गए हैं. इसके अलावा 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ साथ ही साथ बता दें कि 2009 बैच के 16  अधिकारी अपर सचिव से सचिव बनाए गए हैं, वहीं 2011 बैच के 29 को प्रवर श्रेणी वेतनमान ये अधिकरी उप सचिव से अपर सचिव बनाए गए हैं, इसके अलावा इन कैटेगरी में मप्र के जिलों में पदस्थ 13 कलेक्टर के नाम शामिल हैं. साथ ही साथ बता दें कि 2016 बैच के 26 अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड 2021 बैच के नौ अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान के पदों पर प्रमोट किया गया है.

यह हुए सचिव पद पर पदोन्नत
अपर सचिव प्रियंका दास (एमएसएमई विभाग) को सचिव एमएसएमई, अविनाश लवानिया अपर सचिव मुख्यमंत्री और एमडी एमपीआरडीसी, सूफिया फारूकी वली ओएसडी सह आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग को आयुक्त महिला और बाल विकास विभाग, अभिषेक सिंह सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को ओएसडी सह सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, धनराजू एस ओएसडी सह आयुक्त वाणिज्यिक कर को आयुक्त वाणिज्यिक कर तथा सह वाणिज्यिक कर विभाग, इलैया राजा टी अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा एमडी पर्यटन विकास निगम को सचिव मुख्यमंत्री और एमडी पर्यटन विकास निगम, प्रीति मैथिल अपर सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण को सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण तथा अजय गुप्ता संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास समेत अन्य को सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।  

हुआ था तबादला
मध्यप्रदेश में बीते दिन 15 IAS अफसरों के तबादले किए गए थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने  इसका आदेश जारी किया था. आदेश के तहत कई विभागों के सचिव, उपसचिव और आयुक्त बदले गए थे वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया था. के सी गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया था. पहली बार किसी अपर मुख्य सचिव स्तर के किसी अधिकारी को राजभवन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

1 जनवरी 2025 से मिलेगा प्रवर श्रेणी वेतनमान का लाभ

2011 बैच के एक और 2012 बैच के 28 अफसरों को उपसचिव से पदोन्नत कर अपर सचिव बनाया गया है। 2011 बैच के अपर सचिव बनने वाले वीरेंद्र कुमार अकेले अधिकारी हैं।

वहीं 2012 बैच में नीरज कुमार सिंह, डॉ. पंकज जैन, निधि निवेदिता, रोहित सिंह, स्वरोचिष सोमवंशी, प्रवीण सिंह अढ़ायच, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, डॉ. फटिंग राहुल हरिदास, राजीव रंजन मीना, दीपक आर्य, हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, अवधेश शर्मा, कुमार पुरषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, रत्नाकर झा, धरणेंद्र कुमार जैन, कृष्णदेव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार मौर्य, विवेक श्रोत्रिय,

राजेश कुमार ओगरे, अरुण कुमार परमार, भारती जाटव ओगरे के नाम शामिल हैं। अब इन्हें 1 जनवरी 2025 से प्रवर श्रेणी वेतनमान मिलेगा। पदोन्नत होने वाले अफसरों में 15 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं। 9 साल की नौकरी पूरी कर चुके 2016 बैच के 26 आईएएस अधिकारियों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड मंजूर किया गया है। 2021 बैच के 9 अधिकारियों को वरिष्ठ समय मान वेतन दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments