Wednesday, May 28, 2025
Homeविदेशकैलिफोर्निया में जंगल की आग के बाद फैला H5N9 बर्ड फ्लू, पोल्ट्री...

कैलिफोर्निया में जंगल की आग के बाद फैला H5N9 बर्ड फ्लू, पोल्ट्री उद्योग में मचा हड़कंप

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग के बाद नई आफत आई है. यह आफत बर्ड फ्लू के रूप में है. ये बीमारी इलाके में तेजी से बढ़ रही है. बर्ड फ्लू का एक प्रकार जिसे वैज्ञानिक H5N9 कहते हैं, ये बीमार पक्षियों में पाया गया. अमेरिकी कृषि विभाग ने कहा कि यह पहली बार है कि H5N9 अमेरिकी पोल्ट्री में पाया गया है, जिसका मतलब है कि यह गंभीर बीमारी का कारण है.

प्रभावित इलाकों को क्वारनटीन किया गया
इसमें मृत्यु दर में भी इजाफा होता है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों को क्वारनटीन कर दिया, जैसे कोरोना के दौरान किया जाता था. कोरोना काल के दौरान जब किसी इलाके में मरीज पाया जाता था तो उस क्षेत्र को सील कर दिया जाता था. कोरोना के शुरुआती दौर में ये खासतौर से देखा जाता था.

वैज्ञानिक बर्ड फ्लू वायरस को इस आधार पर वर्गीकृत करते हैं कि उनके अंदर किस प्रकार के दो प्रमुख प्रोटीन हैं, हेमाग्लगुटिनिन, जैसे H5 या H3, और न्यूरोमिनिडेज, जैसे N1 या N9. वायरस में कहीं और कई अन्य उत्परिवर्तन के साथ उन दो प्रोटीनों के विभिन्न मिश्रण इस बात को प्रभावित कर सकते हैं कि लोग और जानवर कैसे बीमार होते हैं और यह कैसे फैलता है. H5N1 अमेरिका में पिछले साल के प्रकोप को बढ़ावा देने वाले उपभेदों का प्रमुख समूह रहा है.

जनवरी 2022 में आया था पहला मामला
अमेरिका में बर्ड फ्लू का पहला मामला जनवरी 2022 में सामने आया था. दक्षिण कैरोलिना में जंगली पक्षियों में इसकी पुष्टि हुई थी. इसके बाद जुलाई 2022 में कैलिफोर्निया में जंगली पक्षियों में इसका पता चला था. कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 13 दिसंबर को बताया था कि अब तक 33 गायों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है.

कैलिफोर्निया ने डेयरी फार्मों और उनके श्रमिकों को भी सुरक्षात्मक उपकरण भेजे, तथा गायों या कच्चे दूध के साथ काम करने वाले लोगों को वायरस के संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए इन उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments