Saturday, December 6, 2025
Homeविदेशपेरिस फैशन वीक में भोपाल का परचम:विदेशी मॉडल्स ने पहनी स्वदेशी ज्वेलरी,हिस्सा...

पेरिस फैशन वीक में भोपाल का परचम:विदेशी मॉडल्स ने पहनी स्वदेशी ज्वेलरी,हिस्सा लेने वाली भोपाल की पहली डिजाइनर बनी श्वेता

भोपाल। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन आयोजन पेरिस फैशन वीक 2025 में भोपाल की ज्वेलरी डिजाइनर श्वेता पाठक ने भाग लेकर वैश्विक मंच पर स्वदेशी उत्पादों का जलवा दिखाया। उन्होंने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन खादी वस्त्र पहनकर खुद की डिजाइन की हुई अलग-अलग प्रकार की गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी विदेशी मॉडल को पहनाई। भोपाल की ज्वेलरी पहनकर विदेशी मॉडलों ने रैंप वॉक किया और डिजाइन से काफी प्रभावित भी हुई। पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने वाली श्वेता भोपाल की पहली ज्वेलरी फैशन डिजाइनर हैं। फैशन वीक से भाग लेकर भोपाल पहुंची श्वेता ने चर्चा करते हुए बताया कि पेरिस के लागेलेरिय बुबून में उन्होंने 7 विदेशी मॉडल को ज्वेलरी पहनाई थी। वह 2012 से इस फील्ड में काम कर रही है, फलाइन सोलो नामक संस्था के जरिए उन्हें इस इंटरनेशनल लेवल के पेरिस फैशन वीक में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला था। स्वेता ने बताया कि संस्था ने उन्हें न्यूयॉर्क मिलोन और पेरिस का ऑप्शन दिया था। उन्होंने पेरिस को चुना तो काफी चुनौतियां उनके सामने थी। पेरिस का कस्टम विभाग काफी स्टॉन्ग है। उनके पास एक्सपोर्ट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी, कम समय में उन्हें पेरिस जाने के लिए डॉकमेंट्स तैयार करने थे। पूछताछ की तो ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई,क्योंकि काफी कम लोग है जिन्होंने फ्रांस मार्केट में एंट्री की। उसके चलते भोपाल से ज्यादा मात्रा में ज्वेलरी ले जाना संभव नहीं था। लेकिन पहली बार मिली बड़ी कामयाबी को लेकर उत्साह था,तो पुरे समय धैर्य से काम किया और काफी सीमित ज्वेलरी विदेशी मंच पर लेजाकर मॉडल को रैंप वॉक करवाया। किस्मत से मिला पेरिस फैशन वीक में मौका श्वेता ने बताया कि पेरिस फैशन वीक में जाना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। फ्लाईन सोलो कंपनी ने जो ड्रेस डिजाइन की थी उन ड्रेस के साथ उनकी ज्वेलरी काफी मैच हुई,जिसके चलते वह स्वयं हमारे पास आए और पार्टिसिपेट करने का ऑफर किया। साथ ही फीस में से 2 हजार यूरो का ग्रांट भी देकर एक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर की ड्रेस के साथ भोपाल की ज्वेलरी को मैच किया। यह बताता है कि हमारी ज्वेलरी काफी सुंदर है जो विदेशी फैशन के साथ मैच हुई। मॉडल को पहनाई खुद की रिंग ज्वेलरी डिजाइनर श्वेता ने बताया कि पेरिस फैशन वीक में काफी खर्च कर वह हिस्सा लेने पहुंची थी। लेकिन कस्टम ड्यूटी को लेकर ज्यादा ज्वेलरी केरी नही कर पा रही थी। उन्हें वहा से बताया गया कि आप सेल करने नही जा रहे है तो कस्टम से दिक्कत नही होगी। लेकिन जब यहां से निकली तो दिक्कत होने लगी और सीमित ज्वेलरी के साथ ही भाग लिया। और स्वयं की रिंग निकाल कर मॉडल को पहना दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments