Saturday, May 3, 2025
Homeराजनीति मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव, प्रयागराज भगदड़ पर जताया...

 मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव, प्रयागराज भगदड़ पर जताया दुख  

मैनपुरी । मैनपुरी से लोकसभा सांसद और सपा नेता डिंपल यादव गुरुवार को मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची। इस दौरान उनका अयोध्या हवाई अड्डे पर सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डिंपल ने इस दौरान मिल्कीपुर में भारी अंतर से चुनाव जीतने का दावा कर कहा कि मिल्कीपुर से पूरे प्रदेश और देश को संदेश जाएगा।  
डिंपल जब अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंची, तब फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद सहित कई सपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। डिंपल ने एयरपोर्ट से बाहर आकर मीडिया से बता करते हुए कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल हैं और यहां सपा की ही जीत होगी।  
डिंपल ने कहा, चुनाव अच्छा चला रहा हैं, और समाजवादी पार्टी भारी मतों के अंतर से मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने जा रही है। मैं इस बारे में नहीं बता सकती हूं कि कितना वोट मिलेगा लेकिन बहुत अच्छी जीत होगी। डिंपल ने महाकुंभ की घटना पर दुख जताकर योगी सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की। डिंपल ने भगदड़ की घटना पर कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। हमारी संवेदना पीड़ित परिवारवालों के साथ है, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। और जो लोग अस्तपाल में भर्ती है। हम सरकार से मुआवजे की रकम बढ़ाने की माँग करते हैं और जितने भी शव है उन्हें परिजनों को सौंपा जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments