Monday, August 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में 10 मई से होगी ज्ञान की बारिश, अभ्यास मंडल की...

इंदौर में 10 मई से होगी ज्ञान की बारिश, अभ्यास मंडल की व्याख्यानमाला में आएंगे कई क्षेत्रों के दिग्गज

इंदौर

अभ्यास मंडल की 64वीं ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला 10 मई से आयोजित की जाएगी। प्रतिदिन शाम 6.30 बजे जाल सभागृह साउथ तुकोगंज में इसका आयोजन होगा। गत 66 वर्ष से संवाद का यह सिलसिला अभ्यास मंडल के द्वारा जारी है। अभ्यास मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस बार भी अलग अलग क्षेत्रों के प्रमुख लोग आयोजन में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। शहर के लोगों को ज्ञानार्जन के साथ एक दूसरे मिलने और संवाद करने का मंच मिलेगा।

उद्घाटन सत्र
8 दिन की इस व्याख्यानमाला का उद्घाटन श्रीहरि बोरिकर के द्वारा होगा। वे युवा हैं और विद्यार्थी आंदोलनों के अग्रज रहे हैं। छात्रों को सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरणा देते रहे हैं। 10 मई को होने वाले इस दीप प्रज्जवलन और व्याख्यान में शहर के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। इस दिन का विषय रहेगा सुशासन का आधार – नागरिक कर्तव्य।

इसके बाद के सत्र इस प्रकार रहेंगे
11 मई- अमृता आचार्य, पूर्व वायुसेना अधिकारी
विषय – भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका

12 मई – अवनीश अवस्थी, IAS पूर्व गृह सचिव
विषय – आधुनिक शहरीकरण में ई गवर्नेंस की भूमिका

13 मई – डॉ अनिल काकोडकर, पद्मविभूषण पद्मभूषण पद्मश्री
विषय – मेरे सपनों का विकसित भारत

14 मई – डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, शिक्षाविद्
विषय – शिक्षा का व्यवसायीकरण और वर्तमान चुनौतियां

15 मई – डॉ संजीव पंतजोशी, IPS, पुलिस महानिदेश केरल
विषय – भारत में दूरगामी विकास में पंचायतों की भूमिका

16 मई – जगदीप एस छोकर, पूर्व निदेशक IIM अहमदाबाद
विषय – भारत में लोकतंत्र व चुनाव

17 मई – समापन, पद्मश्री डॉ रणवीर सिंह गुलेरिया, पूर्व एम्स डायरेक्टर, पद्मश्री
विषय – बेहतर स्वास्थ की दिशा में कुछ कदम

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments