Thursday, July 3, 2025
Homeमध्य प्रदेशएलएनसीटी समूह में 4-5 जुलाई को आयोजित होगी अंतरराष्ट्रीय तकनीकी कांफ्रेंस ICoEIT,...

एलएनसीटी समूह में 4-5 जुलाई को आयोजित होगी अंतरराष्ट्रीय तकनीकी कांफ्रेंस ICoEIT, दुनियाभर से आएंगे शोध पत्र

भोपाल, 16 जून 2025: रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी (लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी) समूह में आगामी 4 और 5 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकी कांफ्रेंस “आईईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंजीनियरिंग इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजीज़ (ICoEIT)” आयोजित की जा रही है। इस भव्य आयोजन की मेज़बानी एलएनसीटी समूह द्वारा की जा रही है और इसका आयोजन आइईईई एमपी सब सेक्शन तथा एलएनसीटी समूह के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस कांफ्रेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.icoeit.org है और इसका रिकॉर्ड संख्या 63558 है। आयोजकों के मुताबिक, सम्मेलन में दुनियाभर के कई देशों से शोध पत्र प्राप्त हुए हैं, जिससे यह सम्मेलन एक वैश्विक मंच बन गया है।

एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि “ऐसी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस न केवल शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए ज्ञानार्जन और नवाचार का अवसर होती हैं, बल्कि इनसे नेटवर्किंग, रिसर्च सहयोग और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में शोध पत्रों के प्रकाशन का मार्ग भी प्रशस्त होता है। इसका लाभ हमारे फैकल्टी के माध्यम से सीधे छात्रों को मिलेगा।”

कांफ्रेंस का उद्देश्य उभरती तकनीकों, इंजीनियरिंग के नवाचारों और शैक्षणिक शोध कार्यों को साझा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है, जहां अकादमिक जगत के विशेषज्ञ, शोधकर्ता और उद्योग से जुड़े पेशेवर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

एलएनसीटी समूह द्वारा बीते वर्षों में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम पहल की गई हैं, और यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन उसी क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न तकनीकी विषयों पर शोध प्रस्तुतिकरण, पैनल चर्चा और विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

भोपाल जैसे तेजी से उभरते शिक्षा हब में इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस न केवल छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक स्तर पर एक्सपोजर देती है, बल्कि राज्य और देश की शैक्षणिक छवि को भी मजबूत करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments