Monday, July 21, 2025
Homeमध्य प्रदेशएसबीआई भोपाल सर्किल कर्मचारी सहकारी साख समिति की 49वीं वार्षिक साधारण सभा...

एसबीआई भोपाल सर्किल कर्मचारी सहकारी साख समिति की 49वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न

भोपाल, 20 जुलाई 2025।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भोपाल सर्किल के कर्मचारियों की बहुप्रतिष्ठित मल्टी-स्टेट संस्था एसबीआई (भोपाल सर्किल) कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित की 49वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार को भोपाल स्थित होटल शीशम ट्री के सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न हुई।

सभा का उद्घाटन एसबीआई भोपाल सर्कल के उप प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक नेटवर्क-3 मनोज कुमार और उप महाप्रबंधक मनीष मठपाल भी मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने की संस्था के कार्यों की सराहना

मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शर्मा ने अपने संबोधन में समिति की कार्यप्रणाली और उसके सामाजिक सरोकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति न केवल अपने सदस्यों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रही है, बल्कि समाजसेवा के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने समिति द्वारा सदस्य हित में संचालित योजनाओं को “अनुकरणीय” बताया।

वित्तीय मजबूती और सदस्य सेवा पर ज़ोर

समिति के अध्यक्ष विजय बक्षी ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि समिति में 7541 सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उसका ऋण पूरी तरह माफ किया जाता है।

इसके साथ ही समिति द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप मानदेय, सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मान राशि तथा प्राकृतिक आपदा जैसी स्थितियों में सहायता प्रदान की जाती है।

सदस्यों के हित में भविष्य की प्रतिबद्धता

संस्था के सचिव प्रवीण मेंघानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समिति लगातार सदस्यहित में कार्यरत है और भविष्य में और अधिक प्रभावी और रचनात्मक योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने संस्था को कर्मचारियों की आर्थिक रीढ़ बताते हुए सभी को इससे जुड़ने और सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया।

व्यापक सहभागिता और आभार प्रदर्शन

सभा में संस्था के उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, जो एसबीआई अवॉर्ड स्टाफ एम्प्लाईज यूनियन भोपाल सर्कल के अध्यक्ष भी हैं, ने सभी अतिथियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभा में समिति के संचालक मंडल के सभी सदस्य, राज्यभर के जिलाप्रत्यायुक्त, एसबीआई के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पूर्व पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।

ट्रेड यूनियन और सहकारी नेतृत्व की एकजुटता

वार्षिक सभा में एसबीआई की विभिन्न यूनियनों और सहकारी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने संगठनात्मक एकता और सामूहिक नेतृत्व की भावना को प्रकट किया। प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारियों में शामिल रहे:

संजीव मिश्रा, महासचिव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ

अनिल कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, एसबीआई अधिकारी संघ

सुरेश बाबू मीणा, अध्यक्ष, एसबीआई अधिकारी सहकारी साख समिति

शोभित कुमार वाडेल, उपाध्यक्ष समिति एवं उपमहासचिव, एसबीआई यूनियन भोपाल अंचल

सभा की अध्यक्षता स्वयं विजय बक्षी ने की, जो रायपुर अंचल के उपमहासचिव भी हैं।

इस प्रकार यह वार्षिक सभा न केवल संस्था की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा का मंच बनी, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने और सदस्यों के हित में नई योजनाएं लाने का संकल्प भी दोहराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments