Friday, August 8, 2025
Homeमध्य प्रदेशश्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर: रेल ने जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा...

श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर: रेल ने जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के मध्य दो फेरे के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय

जबलपुर
अमरनाथ व वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच अगस्त महीने में विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सीमित दो फेरों के लिए चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा और सीधा कनेक्शन मिलेगा।

स्पेशल ट्रेन का संचालन – तारीख और समय

रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन 01707 और 01708 नंबर से संचालित होगी।

ट्रेन नंबर 01707 – जबलपुर से 4 अगस्त और 11 अगस्त को रवाना होगी। ट्रेन सुबह 5:25 बजे जबलपुर से चलेगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यहां प्रमुख ठहराव होंगे-

    कटनी मुड़वारा – सुबह 6:45 बजे
    दमोह – 8:10 बजे
    सागर – 9:15 बजे

झांसी, ग्वालियर, मुरैना आदि रास्तों से होकर ट्रेन कटरा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01708 – वापसी में 5 अगस्त और 12 अगस्त को कटरा से रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 9:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
वापसी मार्ग में यहां प्रमुख ठहराव होंगे-

    सागर – तड़के 3:30 बजे
    दमोह – 4:50 बजे
    कटनी मुड़वारा – 7:15 बजे

25 जुलाई से शुरू होगा आरक्षण

इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकटों का आरक्षण 25 जुलाई से शुरू होगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते बुकिंग कर लें क्योंकि सीमित फेरे होने के कारण सीटें जल्दी भर सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments