Sunday, March 16, 2025
Homeक्रमिकपुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा थानों का औचक निरीक्षण,... अभियान के...

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा थानों का औचक निरीक्षण,… अभियान के तहत विगत 3 दिनों में लंबे समय से फरार 27 स्थायी, 160 गिरफ्तारी वारंट किए गए सूचित एवं 377 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही……

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा थानों का औचक निरीक्षण,… अभियान के तहत विगत 3 दिनों में लंबे समय से फरार 27 स्थायी, 160 गिरफ्तारी वारंट किए गए सूचित एवं 377 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही……

23 निगरानी वदमाशों, नकबजनी के प्रकरण में 27 जेल से रिहा हुये अपराधियों एवं 103 जिला बदर/निर्बधन आदेश वालों को चैक किया गया है।…….


खबर नरसिंहपुर से जहां पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देश पर जिला अंतर्गत माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न कराना एवं आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास कराना है। अभियान के तहत जिला अंतर्गत नाईट काम्बिंग गस्त भी की गयी साथ ही स्थायी फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड के साथ.साथ जिला बदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना इसी के साथ-साथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना है, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु असमाजिक तत्वों की धरपकड की जा रही है।

  पुरे  जिले के पुलिस अधीक्षक,  अमित कुमार द्वारा प्रतिदिन थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत तीन दिनों में थाना कोतवाली, स्टेशनगंज, गाडरवारा, गोटेगांव क्षेत्रों का औचक भ्रमण किया गया एवं नगर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों साथ ही चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झुन्ड बनाकर खडे होने वाले व्यक्तियों से पूछाताछ कर चेतावनी दी गयी साथ ही होटल, ढाबा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड को चैक किया गया एवं थाना प्रभारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
👉 *नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस  अधीक्षक अमित कुमार के थाना प्रभारियों के सख्त निर्देश :-* थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र ऐसे स्थानों को चिन्हित करे जिने स्थानों पर नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाएं अधिक होती है तथा उन स्थानों पर निरंतर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करे साथ ही थाना प्रभारी स्वयं भी सुबह शाम उक्त चिन्हित स्थानों पर भ्रमण करे। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये क्षेत्र की चाय/पान की दुकानों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन की दुकानों पर नजर रखे एवं संदिग्ध व्यक्तियों से उनके पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारियां लेकर उनके फोटो लेकर पूछता करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिन्हित स्थानों पर स्थित दुकानों पर जाकर दुकानदारों को हिदायत दे कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अनावश्यक रूप से दुकान पर बैठने न दे साथ ही उन्हे इस बात की हिदायत दी जावे कि बाहरी व्यक्तियों के बारे में आवश्यक रूप से पुलिस को सूचित करें।
 निगरानी वदमाश, नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधी जो जेल से मुक्त हुये एवं जिला बदर/निर्बधन आदेश वालों की चैकिंग :-* जिले में चलाये जा रहे अभियान के के तहत विगत 3 दिनों में 23 निगरानी वदमाश, नकबजनी के प्रकरण में 27 जेल से रिहा हुये अपराधियों एवं 103 जिला बदर/निर्बधन आदेश वालों को चैक किया गया है।
 नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार इनामी स्थायी वारंटियों की घरपकड :-* जिले में चलाये गये नाईट काम्बिंग गस्त आपरेशन के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये जिले भर में लंबे समय से फरार चल रहे 27 स्थाई वारंटी एवं 160 गिरफ्तारी वारंटों को सूचित करने में सफलता प्राप्त हुयी।
 अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :-* अभियान के तहत विगत दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 321 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 द.प्र.सं., 20 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 द.प्र.सं., एवं 36 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 द.प्र.सं. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments