Sunday, March 16, 2025
Homeमनोरंजननिर्माता रौशन सिंह ने जारी किया फिल्म "रंग दे बसंती" में खेसारीलाल...

निर्माता रौशन सिंह ने जारी किया फिल्म “रंग दे बसंती” में खेसारीलाल यादव का नया लुक जारी……..

निर्माता रौशन सिंह ने जारी किया फिल्म “रंग दे बसंती” में खेसारीलाल यादव का नया लुक जारी……..

एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत निर्माता रौशन सिंह और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” 7 जून को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. लेकिन उससे पहले निर्माता रौशन सिंह ने आज इस फिल्म का एक और लुक आउट कर दिया है. इस में खेसारीलाल यादव राकेट लांचर के साथ नज़र आ रहे हैं. फिल्म में उनके कई शेड है, जिसको निर्माता रौशन सिंह धीरे – धीरे रिविल कर रहे हैं. इसी कर्म में फिल्म का यह लुक भी है, जिसने एक बार फिर से दर्शकों का ध्यान अपनी पर खींचा है. आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंहऔर निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं.

फिल्म के लुक को लेकर निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है और अब रिलीज को महज कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में फिल्म का यह लुक दर्शकों को बेहद पसंद आएगा. हम फिल्म को बिग स्केल पर पूरी तैयारी के साथ रिलीज कर रहे हैं. मल्टीप्लेक्स में भी दर्शक इस फिल्म को देख पाएंगे. ऐसी फिल्म आज तक भोजपुरी में कभी नहीं बनी. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, यूपी , पंजाब, उत्तराखंड, एम पी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज होगी.

फिल्म “रंग दे बसंती” में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं. डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सिंगरों की आवाज भी सुनाई देगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments