Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा जागरूकता रहली का आयोजन...

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा जागरूकता रहली का आयोजन किया गया डॉ आर आर कुर्रे…….

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा जागरूकता रहली का आयोजन किया गया डॉ आर आर कुर्रे…….

 दिनांक 30 मई 2024 को. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे चिकित्सालय नरसिंहपुर एवं रेलवे कॉलोनी नरसिंहपुर. पर. सभी कर्मचारी अधिकारी एवं उनके परिजन मिलकर के जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे ने. जीवन दायिनी ऑक्सीजन पाने के लिए हर घर में पेड़ पौधे लगाने. फलदार वृक्ष लगाने. अपने हर जन्मदिवस पर. शादी के सालगिरह पर. हर त्यौहार पर. पूरे साल भर पेड़ पौधे लगाकर हर खुशी के वक्त पेड़ जरूर लगाए. पेड़ हमें जीवन दानी ऑक्सीजन के साथ-साथ फलदार वृक्ष हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों जीवन दानी है।

जगराता रैली में रेलवे कॉलोनी में जाकर हेल्थ एजुकेशन भी दिया गया पेड़ पौधे लगाए. मुक्त ऑक्सीजन पाए. हर दिन खुशी पाए.कूलर को हर सप्ताह साफ करें वेक्टर जनीत डिजीज को जैसे मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया टाइफाइड पीलिया. से बचने के लिए साफ सुथरा रखें. एवं स्वस्थ रखने के लिए कचरा घर में ही कचरा डालने के लिए जागरूक किया गया. रोज एक्सरसाइज योगा करके हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रह सकते हैं.
तथा लु नौतपा से बचने के लिए फुल आस्तीन का कपड़ा पहने. पानी तरबूज फलों का रस ज्यादा से ज्यादा लें. अति आवश्यक होने पर ही दोपहर में बाहर निकले रेलवे हॉस्पिटल नरसिंहपुर/पिपरिया डॉ आर आर कुर्रे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments