Homeमध्य प्रदेशबड़ी कार्रवाई 10 हजार की रिश्वत लेते हुए जेई गिरफ्तार ........ बड़ी कार्रवाई 10 हजार की रिश्वत लेते हुए जेई गिरफ्तार ……..
बड़ी कार्रवाई 10 हजार की रिश्वत लेते हुए जेई गिरफ्तार ……..
खबर नरसिंहपुर से जहां लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है , लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार को विद्युत विभाग में पदस्थ जेई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है । आरोपी जुर्माना की राशि कम करने के एवज में रूपए वसूल रहा था। लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि मगरधा निवासी केदार पटेल ने बताया था कि गिरफ्तार उनके खेत में दो विघुत कनेक्शन है। 18 मई को जेई नागेंद्र सिंह ने मीटर को डायरेक्ट कर आनलाइन बिजली चोरी का मामला बना दिया था।
इसी मामले को रफा दफा करने और जुर्माना की राशि डेढ़ लाख रुपए न करने के बाद में उसने ₹20 हजार की राशि मांगी थी । जिसमें ₹10 हजार रुपए देना तय हुआ था। बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त ने अधिकारी को पकड़ा तो उसने चेहरे पर हवाईयां उड़ने जब शिकायतकर्ता ने उक्त राशि जेई को दी तो लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया ।
हिम्मत करके देश के मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाएं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी……….

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी महंगाई , बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों पर बात न करते हुए धर्म का आधार पर वोट मांग रहे हैं। भाजपा किसी न किसी तरीके से सत्ता में रहना चाहती है? पीएम को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप हिम्मत करके एक चुनाव देश के मुद्दों पर लड़कर दिखाएं।

प्रियंका गांधी ने भाजपा की विचारधारा और पीएम मोदी की भाषा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कभी कहते हैं आपकी अलग दो भैंसे है तो कांग्रेस पार्टी आपकी एक भैंस चुरा लेगी, कभी कहते हैं कि, आपके मंगलसूत्र को घरों से निकलने के लिए कांग्रेस एक एक्स रे मशीन लाई है। ये कैसी बाते हैं और ये कैसी राजनीति है…..?….???.