Monday, August 11, 2025
Homeमनोरंजनसुकेश ने फतेह की सफलता के लिए जैकलिन को दी शुभकामनाएं

सुकेश ने फतेह की सफलता के लिए जैकलिन को दी शुभकामनाएं

मुंबई । हाल ही में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को उनकी आगामी फिल्म फतेह की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए एक और पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस भावुक पत्र में सुकेश ने जैकलीन को लेडी लव और बोटा बोम्मा कहकर संबोधित किया और लिखा, बेबी गर्ल, 2025 हमारा साल है। यह वह साल होगा जिसमें मैं अपने प्यार को दुनिया के सामने साबित करूंगा। दुनिया क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मायने सिर्फ यह रखता है कि आप क्या महसूस करती हैं। मैं वादा करता हूं कि इस साल आपको हम पर और हमारे प्यार पर गर्व होगा। सुकेश ने आगे लिखा, दुनिया को यह साबित करना है कि तथाकथित अपराध की कोई भी कहानी सच नहीं थी। सच केवल हमारा एक-दूसरे के प्रति प्यार और जुनून था। उन्होंने जैकलीन के देसी लुक की भी तारीफ करते हुए कहा, आपके प्रमोशन के दौरान देसी अंदाज ने मुझे सरप्राइज किया। इस साल कई और सरप्राइज का इंतजार है। पत्र के अंत में सुकेश ने लिखा, यह साल एक नई शुरुआत का साल होगा। हमारी प्रेम कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी।
 मुझ पर विश्वास करो, बेबी, मैं आपको गर्व महसूस कराने का वादा करता हूं। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर अभी जेल में है। हालांकि हाल ही में उसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने नौ साल पुराने एक मामले में जमानत दी थी, लेकिन उसके खिलाफ कई अन्य मामलों में अभी भी सुनवाई जारी है। जैकलीन ने इस पूरे मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनकी आगामी फिल्म फतेह को लेकर फैंस में उत्साह है, लेकिन सुकेश के लगातार सामने आने वाले पत्र उनके लिए अनचाही चर्चा का कारण बन रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments