Saturday, August 9, 2025
HomeखेलBCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम, पत्नी को दौरे पर...

BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम, पत्नी को दौरे पर साथ रखने पर लगी पाबंदी

BCCI: हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा. कप्तान प्लेयर्स और कोच की न सिर्फ आलोचना हुई बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की रडार पर आ गए हैं. अब खबर है कि भारतीय प्लेयर्स के लिए BCCI एक सख्त रूल बनाने का प्लान बना रहा है. जिसमें खिलाड़ियों की पत्नी किसी भी दौरे पर साथ नहीं रह सकेंगी. उन्हें अपने पति के साथ रहने के लिए कुछ ही दिन का समय मिलेगा.

खिलाड़ियों की पत्नियां नहीं रहेंगी साथ

BCCI ने टीम इंडिया की हार के बाद एक मीटिंग आयोजित की थी. शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के लिए नए दिशा निर्देश बना रहा है. लिस्ट में एक नियम प्लेयर्स की फैमिली को लेकर भी है. 45 दिन के विदेश दौरे में पूरे समय तक क्रिकेटर्स की पत्नियां साथ नहीं रहेंगी.

कितने दिन का मिलेगा टाइम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों को फैमिली के साथ रहने का अधिकतम दो सप्ताह तक रखा जाएगा. एक बार फिर वही रूल्स एप्लाई होंगे जो साल 2019 से पहले थे. इस बात पर विचार किया गया कि विदेश दौरे में पूरे टूर्नामेंट के दौरान परिवार के खिलाड़ियों के साथ रहने से प्रदर्शन पर असर पड़ता है. ऐसे में केवल 14 दिन ही प्लेयर्स की फैमिली को विदेश दौरे पर साथ रहने दिया जाएगा.

गंभीर के मैनेजर पर एक्शन

इसके अलावा गंभीर के मैनेजर पर भी एक्शन हो सकता है. उनके मैनेजर गौरव अरोड़ा अक्सर साथ रहते हैं. ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया जब कोच के साथ मैनेजर भी साथ हो. उन्हें न ही गंभीर के साथ होटल में ठहरने की अनुमति होगी और न ही VIP बॉक्स में बैठने की. इसके अलावा किसी भी प्लेयर का फ्लाइट में 150 किलो से ज्यादा सामान होता है तो इसका पैसा बोर्ड नहीं देगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments