Monday, March 17, 2025
Homeखेलउमेश यादव का अंतर्राष्ट्रीय करियर संकट में, 2023 से नहीं मिली टीम...

उमेश यादव का अंतर्राष्ट्रीय करियर संकट में, 2023 से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Umesh Yadav: तूफानी तेज गेंदबाज उमेश यादव एक वक्त पर टीम इंडिया की जान थे, लेकिन अब वह गुमनामी के अंधेरे में खो गए हैं. डेढ़ साल से इस गेंदबाज की किसी ने सुध नहीं ली है. सेलेक्टर्स भी हर बार उमेश यादव को नजरअंदाज कर रहे हैं. उमेश यादव ने हमेशा से ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चर्चा लूटी है. उमेश यादव के पास गजब की रिवर्स स्विंग है, जो उन्हें एक खतरनाक तेज गेंदबाज बनाती है. उमेश यादव ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2023 में खेला था. जून 2023 के बाद से ही उमेश यादव को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को इस बार IPL मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीददार नहीं मिला है.

अचानक फूटा इस खिलाड़ी का दर्द
उमेश यादव IPL में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं, लेकिन आगामी सीजन के लिए किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया. 37 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने हाल ही में अपने साथ हुई अनदेखी के बारे में बात की और इसे ‘चौंकाने वाला’ और ‘परेशान करने वाला’ बताया है. उमेश यादव ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि मुझे इस साल IPL के लिए नहीं चुना गया. मैं 15 साल से खेल रहा हूं. यहIPL 2025 में नहीं खरीदा जाना मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है. मैं झूठ क्यों बोलूं? बुरा लगता है. इतना खेलने और करीब 150 IPL मैच खेलने के बाद भी आपका चयन नहीं होता, यह चौंकाने वाला है.’

IPL में किसी ने नहीं दिया भाव
उमेश यादव ने कहा, ‘मेरा नाम नीलामी में देर से आया और उनके फ्रेंचाइजियों पास पैसे नहीं बचे. फिर भी, कुछ तो हुआ है. मैं बहुत निराश और परेशान हूं. लेकिन फिर भी, यह ठीक है. मैं किसी के फैसले को नहीं बदल सकता.’ उमेश यादव ने IPL में 148 मैच खेले हैं और 144 विकेट लिए हैं. अपने संन्यास की योजना के बारे में इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह तब संन्यास ले लेंगे, जब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद नहीं फेंक पाएंगे.’

डेढ़ साल से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
उमेश यादव ने कहा, ‘मैंने अपने पैर की सर्जरी करवाई. मुझे लगता है कि मैं 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, मैं ऐसे ही गेंदबाजी करता रहूंगा. जब मैं गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा, तो मैं खुद ही क्रिकेट छोड़ दूंगा. मुझे यह बात किसी को नहीं बतानी पड़ेगी.’ उमेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 288 विकेट झटके हैं. उमेश यादव ने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 T20 मैच खेले हैं. उमेश यादव ने टेस्ट में 170 विकेट, वनडे में 106 विकेट और T20 में 12 विकेट लिए हैं. उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments