Monday, May 12, 2025
HomeखेलICC Women’s U&19 Cricket World Cup: समोआ ने 108 रन का लक्ष्य...

ICC Women’s U&19 Cricket World Cup: समोआ ने 108 रन का लक्ष्य चेज़ करते हुए 40 रन बनाए, न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

ICC Women’s U-19 T20 2025:न्यूजीलैंड की जीत का खाता आखिरकार खुल गया. पहले मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार और फिर दूसरे मुकाबले में नाइजीरिया के किए उलटफेर ने न्यूजीलैंड टीम को सकते में डाल दिया था. लेकिन, समोआ पर उन्होंने अपनी तूफानी जीत की स्क्रिप्ट लिखी.

समोआ के नाम एक और छोटा स्कोर
17-17 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 107 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन इव वोलांड ने मारे. समोआ के सामने जीत के लिए लक्ष्य बिल्कुल क्लियर था. उसे 17 ओवर में 108 रन बनाने थे. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए समोआ की टीम ऐसे लड़खड़ाई कि एक और छोटा स्कोर रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया.

10 रन नहीं बना सकी कोई बल्लेबाज
समोआ की टीम की हालत शुरू से ही पतली दिखी. रेग्यूलर इंटरवल पर उसके विकेट गिरते रहे. सबसे खास चीज ये दिखी कि उसके किसी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ. मतलब टीम के सारे के सारे बल्लेबाज 10 रन की दहलीज को लांघने से पहले ही सिमट गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ समोआ की सबसे सफल बल्लेबाज ने 8 रन बनाए. वहीं 3 बल्लेबाजों ने 6 रन बनाए. 3 बल्लेबाज ऐसे रहे जो खाता खोलने से पहले ही आउट हो गए.

5वां सबसे छोटा स्कोर
समोआ की पूरी टीम 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.2 ओवर में 40 रन बनाकर सिमट गई, जो कि ICC U-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में बना 5वां सबसे छोटा स्कोर है. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे छोटे स्कोर का 16 रन का रिकॉर्ड भी समोआ के ही नाम है, जो कि दो दिन पहले यानी 20 जनवरी 2025 को उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को मिली पहली जीत
न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने 67 रन से जीत दर्ज की, जो कि ICC U-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 में उसकी पहली जीत है. इसके अलावा तूफानी अंदाज में मिली ये जीत रनों के लिहाज से टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments