Sunday, May 4, 2025
Homeखेलभारत&इंग्लैंड T20 सीरीज के बीच ICC रैंकिंग का बड़ा उलटफेर, तिलक वर्मा...

भारत&इंग्लैंड T20 सीरीज के बीच ICC रैंकिंग का बड़ा उलटफेर, तिलक वर्मा पहुंचे दूसरे नंबर पर

Tilak Verma: भारत-इंग्लैंड के बीच अभी T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज जारी है। इसी दौरान ICC की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार की T20 रैंकिंग में कई सारे उलटफेर दिखाई दे रहे हैं। खास तौर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इतिहास रचने का काम कर दिया है। उन्होंने एक ही स्थान की छलांग लगाई है, इसके साथ ही अब वे दूसरे नंबर की कुर्सी पर का​बिज हो गए हैं। 

ICC की T20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड नंबर एक बल्लेबाज 
ICC की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग में ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 855 की है। इस बीच तिलक वर्मा एक स्थान की छलांग मारकर सीधे नंबर दो पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर सीधे 832 की हो गई है। तिलक वर्मा पहली बार ICC की T20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं। हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच के बाद उन्होंने 844 तक की रेटिंग हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरे मैच में ज्यादा रन ना बना पाने और आउट होने की वजह से उनकी रेटिंग कम होकर 832 की है। इसके बाद भी वे अब ट्रेविस हेड के काफी करीब पहुंच गए हैं और उनकी नंबर एक की कुर्सी पर खतरा भी बढ़ गया है। 

सूर्यकुमार यादव और जॉस बटलर की रैंकिंग में नहीं हुआ कोई बदलाव 
इस बीच भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में अपने बल्ले से कोई कमाल ना दिखा पाने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वे अब 782 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर चले गए हैं। टॉप 5 में फिलहाल तो यही बदलाव हुआ है, लेकिन ये है काफी बड़ा। इस बीच भारत के सूर्यकुमार यादव 763 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर हैं। उनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जॉस बटलर 749 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर ही बने हुए हैं। इसके बाद नंबर छह पर बाबर आजम और नंबर सात पर पथुम निसंका हैं। 

मोहम्मद रिजवान को फायदा, यशस्वी जायसवाल नीचे गए
बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को बिना खेले ही एक स्थान का फायदा हुआ है, वहीं भारत के यशस्वी जायसवाल भी नहीं खेले हैं। लेकिन वे एक स्थान नीचे चले गए हैं। मोहम्मद रिजवान 704 की रेटिंग के साथ नंबर 8 और यशस्वी जायसवाल 685 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर चले गए हैं। श्रीलंका के कुशल परेरा 675 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर बने हुए हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments