Friday, March 21, 2025
Homeमध्य प्रदेशरेलवे शिक्षक के कई पदों पर निकली भर्ती

रेलवे शिक्षक के कई पदों पर निकली भर्ती

भोपाल

मध्य प्रदेश में रेलवे शिक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। सिलेक्शन के बाद 21500 से 27500 तक सैलरी मिलेगी। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से साक्षात्कार तिथि के दिन जमा करना होगा।

रेलवे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पीआरटी (PRT), टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 24, 25, 26 और 28 मार्च 2025 को आयोजित होगा। अभ्यर्थी का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए आवेदन आफलाइन माध्यम से साक्षात्कार के दिन जमा होंगे।

कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी अपनी पात्रता स्वयं जांचने के बाद वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित दिनांक पर दिए गए प्रारूप में आवेदन, आवश्यक मूल और स्वसत्यापित प्रमाणपत्रों सहित संबंधित स्कूलों में उपस्थित हो। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें।

साक्षात्कार
मध्य प्रदेश रेलवे शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार की तारीख 24, 25, 26 और 28 मार्च 2025 है।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बंपर भर्ती, 26 मार्च तक आवेदन करने का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

आवेदन शुल्क
इन पदों पर सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है।

आयु सीमा
आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

योग्यता
    PRT (प्राथमिक शिक्षक) – न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा संबंधित डिग्री-डिप्लोमा।
    TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) – स्नातक डिग्री और बीएड के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जरूरी है।
    PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक): संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और बीएड आवश्यक है।

सैलरी
रेलवे शिक्षक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,500 से 27,500 रुपये मिलेंगे, जो पद के अनुसार निर्धारित रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments