Saturday, August 9, 2025
HomeमनोरंजनOperation Sindoor: बॉलीवुड सितारों ने लगाए भारत माता की जय के नारे,...

Operation Sindoor: बॉलीवुड सितारों ने लगाए भारत माता की जय के नारे, सेना की जांबाजी को किया सलाम

मुंबई

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंगलवार रात भारत की तरफ से पाकिस्तान में बड़ी एयरस्ट्राइक की गई. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. हमले में पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई.

रात करीब 1.30 बजे ये कार्रवाई भारत की तरफ से की गई थी. जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देशवासियों ने सपोर्ट करते हुए भारतीय सेना की जांबाजी को सलाम किया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के सफल होने पर खुशी जताई है. सबने जय हिंद के नारे लगाते हुए इंडियन आर्मी को सलाम किया है. जानते हैं सेलेब्स ने क्या कहा….

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने X पर पोस्ट कर लिखा- जय हिंद की सेना…भारत माता की जय.

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने लिखा- हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ है. एक राष्ट्र, हम साथ में खड़े हैं. जय हिंद वंदे मातरम.

एक्ट्रेस निमरत कौर ने इंस्टा पर ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करते हुए लिखा- हम अपनी सेना के साथ हैं. हमारा देश, एक मिशन, जय हिंद.  परेश रावल, अनुपम खेर, विनीत कुमार सिंह और राहुल वैद्य का भी रिएक्शन सामने आया है.

जय हिंद, जय महाकाल – अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने भी ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्सा अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जय हिंद, जय महाकाल.

अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन ने भी इस एयर स्ट्राइक पर पोस्ट किया। अनुपम खेर ने लिखा, ‘भारत माता की जय!’ वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी रात दो बजे एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि उनका ये पोस्ट भी क्रिप्टिक है, महानायक पोस्ट में कुछ नहीं लिखा वह मौन ही रहे। अब इसे फैंस ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देख रहे हैं।

जय हिंद, वंदे मातरम – मधुर भंडारकर

डायरेक्टर और राइटर मधुर भंडारकर का नाम भी ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन देने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं. जय हिंद, वंदे मातरम.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments