Sunday, May 11, 2025
Homeमनोरंजनबॉयफ्रेंड टिमोथी के साथ काइली जेनर की रोमांटिक कोर्टसाइड डेट, मैच के...

बॉयफ्रेंड टिमोथी के साथ काइली जेनर की रोमांटिक कोर्टसाइड डेट, मैच के दौरान सरेआम लिपकिस करता दिखा कपल

लंदन,

अभिनेत्री काइली जेनर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में काइली को उनके बॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट के साथ एक एनबीए मैच के दौरान स्पॉट किया गया, जहां दोनों अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते नजर आए। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। मैच के दौरान काइली और टिमोथी की बॉडी लैंग्वेज ने उनके बीच की नजदीकियों को साफ कर दिया। 27 वर्षीय काइली पूरे समय टिमोथी चालमेट (29 वर्ष) के साथ बाहों में बाहें डाले बैठी रहीं। उन्होंने एक्टर का हाथ यूं थामे रखा, मानो दुनिया की कोई फिक्र न हो।

मैच के दौरान दोनों को बीच खूब हंसी मजाक हुआ। इतना ही नहीं मैच के बीच दोनों एक दूसरे संग कोजी भी होते दिखे। काइली और टिमोथी एक दूसरे को सरेआम लिपकिस करते नजर आए। दुनियाभर में अपने ब्यूटी ब्रांड और स्टाइलिश लुक्स के लिए मशहूर काइली जेनर इस मौके पर भी अपने फैशन सेंस से लोगों को प्रभावित करती दिखीं। इस दौरान उन्होंने एक लो-कट व्हाइट टैंक टॉप के साथ लेदर ट्राउजर और डिज़ाइनर बूट्स पहने, जिसमें वह काफी प्रभावशाली लगीं। वहीं, टिमोथी चालमेट ने अपने स्ट्रीट स्टाइल को बरकरार रखते हुए एक कोबे ब्रायंट टी-शर्ट, फीकी डेनिम जींस, और स्प्लिस्ड प्लेड जैकेट के साथ टिम्बरलैंड बूट्स पहने थे। यह आउटफिट उनके कैज़ुअल लेकिन कूल फैशन सेंस को दर्शाता था। बता दें, काइली और टिमोथी के रिश्ते की खबरें पहली बार अप्रैल 2023 में सामने आई थीं। तब से दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत हद तक निजी रखा है, लेकिन समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में दोनों को एक साथ देखा जाता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments