Sunday, May 11, 2025
Homeमनोरंजनजाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन

जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन

मुंबई

भारतीय सिनेमा की दुनिया में जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का शनिवार 10 मई को मुंबई में निधन हो गया। अपने शानदार क्राफ्ट और क्रिएशन के कारण उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें 7 बार नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने हिंदी, मराठी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम किया। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है।

मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन की पुष्टि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की, जिन्होंने दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘एक जादूगर बताया, जो पर्दे पर किरदारों को जीवंत कर देता था।’

अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एकनाथ शिंदे ने X पर लिखा, ‘विक्रम गायकवाड़ के निधन से हमने एक ऐसा कुशल कलाकार खो दिया है, जिसका भारतीय सिनेमा और रंगमंच में योगदान अतुलनीय है। मैं अपनी और शिवसेना पार्टी की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

मौत के कारण का नहीं हुआ खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार 10 मई को शाम करीब 4:30 बजे मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया। फिलहाल उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया है।

‘सरदार’ से की थी जर्नी की शुरुआत

विक्रम गायकवाड़ ने ‘सरदार’ फिल्म के साथ सिनेमा की दुनिया में अपनी जर्नी शुरू की और हिंदी और मराठी सिनेमा की कुछ सबसे हिट फिल्मों में अपनी असाधारण मेकअप कला का प्रदर्शन किया। उनके प्रभावशाली कामों में ‘पानीपत’, ‘बेल बॉटम’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ब्लैकमेल’, ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘सुपर 30’, ‘केदारनाथ’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जिनमें मेकअप के जरिए किरदार को जीवंत किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments