Saturday, May 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशभोपाल में दिखी बाल प्रतिभा की चमक, 700 से अधिक प्रतिभागियों ने...

भोपाल में दिखी बाल प्रतिभा की चमक, 700 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

भोपाल। शहर में प्रतिभा, तर्कशक्ति और मानसिक कौशल का अद्भुत संगम देखने को मिला जब SIP अबेकस द्वारा आयोजित स्टेट प्रॉडिजी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट खेल मंत्री विश्वास सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल के ऑपरेशंस डायरेक्टर फैज़ल अली मंच पर मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में राज्य भर से 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपनी मानसिक गणना क्षमता का प्रदर्शन किया। श्री सारंग ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के भीतर तर्कशक्ति, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। SIP अबेकस के बच्चों का प्रदर्शन वास्तव में प्रेरणादायक है।”

प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहे SIP अबेकस अरेरा कॉलोनी और न्यू मार्केट सेंटर्स, जिनके 237 प्रतिभागियों में से रिकॉर्ड 206 बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में चैम्पियन घोषित किए गए 16 बच्चों में से 10 प्रतिभाएं इन्हीं सेंटर्स से रहीं, जिनका नेतृत्व श्रीमती अपर्णा सिंह कर रही हैं।

प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों को मंच प्रदान किया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी यह एक गर्व का क्षण बना। आयोजन की ऊर्जा और बच्चों का उत्साह यह साबित करता है कि मानसिक गणित जैसे क्षेत्र में भी भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

रिपोर्ट: [firstkhabar.com]

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments