Saturday, August 9, 2025
Homeमध्य प्रदेशदिल्ली से चेन्नई जा रहे प्लेन की अचानक इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी,...

दिल्ली से चेन्नई जा रहे प्लेन की अचानक इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी, स्ट्रेचर लेकर दौड़े कर्मचारी

इंदौर
एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर की गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चेन्नई जा रहे विमान में एक यात्री को अचानक सीने में दर्द उठा था. घटना की सूचना मिलने पर प्लेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत प्लेन को इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाया. वहीं, यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां लगभग 3 घंटे उपचार के बाद उसको डिस्चार्ज कर दिया गया.

मॉस्को से घर जा रहा था व्यक्ति

पूरा मामला इंदौर के देवी अहिल्या होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है. कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम तहसील निवासी मनोहरन पेरूमल नादर को अचानक से सीने में दर्द हुआ. जिसके चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर में की गई. एयरपोर्ट से तुरंत उन्हें शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार कर 3 घंटे के बाद छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद मनोहरन चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं. वह मॉस्को से दिल्ली पहुंचे थे, फिर यहां से चेन्नई जा रहे थे.

इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मांगी इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति

एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सिंह ने कहा, “एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली से चेन्नई जा रही थी, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर करवाई गई है. रविवार सुबह प्लेन इंदौर एयरपोर्ट के पास पहुंचा तो अचानक से इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर विमान को लैंडिंग की अनुमति दी गई. उसमें सवार कन्याकुमारी निवासी मनोहरन पेरूमल नादर को विमान से निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments