Thursday, May 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशन्यू कटनी जंक्शन से गुजरने वाली 18 ट्रेनें जून के पहले सप्ताह...

न्यू कटनी जंक्शन से गुजरने वाली 18 ट्रेनें जून के पहले सप्ताह में निरस्त रहेंगी

जबलपुर
 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी सहित न्यू कटनी जंक्शन से गुजरने वाली 18 ट्रेनें जून के पहले सप्ताह में निरस्त रहेंगी। वहीं, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। इस दौरान रेलवे की ओर कटंगी खुर्द से झलवारा स्टेशन तक निर्मित कार्ड लाइन को जोड़ने का कार्य होगा।

रेल लाइन को कटनी ग्रेड सेपरेटर से भी जोड़ा जाएगा। इसके प्रीएनआइ और एनआइ कार्य के ब्लाक के लिए ग्रेड सेपरेटर कार्ड लाइन बनाने वाली कंपनी इरकान की ओर से ब्लाक मांगा गया था। इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने स्वीकृति प्रदान कर दिया है। इससे पूर्व मई माह में कार्य प्रस्तावित किया गया था। इसमें अब परिवर्तन कर नई कार्ययोजना तैयार की गई है।
एनकेजे यार्ड में दबाव कम होगा, ट्रेनें लेट नहीं होंगी

सिंगरौली रेलमार्ग पर कटंगी-खुर्द से झलवारा स्टेशन कार्ड लाइन से जुड़ने पर न्यू कटनी जंक्शन-एनकेजे यार्ड में मालगाड़ी का दबाव कम होगा।

अभी सिंगरौली से बिलासपुर आने-जाने वाली मालगाड़ी का एनकेजे यार्ड में इंजन बदलना पड़ता है। ग्रेड सेरपेटर कार्डलाइन से जुडने के बाद मालगाड़ियां सीधे बिलासपुर से आकर सिंगरौली की ओर आवाजाही कर सकेंगी। एनकेजे यार्ड से ट्रेन का दबाव कम होने से यात्री ट्रेनों भी आउटर से तेजी से गुजर सकेंगी।
ये ट्रेन चलती रहेंगी

कार्ड लाइन कार्य की नई कार्ययोजना में यात्रियों को राहत देने के प्रयास किए गए हैं। पूर्व में नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ओर चंदिया-चिरमिरी के मध्य संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी निरस्त करने की योजना थी, लेकिन नई अधिसूचना में तीनों ट्रेनों का नाम नहीं है।
ये एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेंगी

    11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक।
    11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक।
    18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून।
    18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक।
    11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार व छह जून।
    11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच व सात जून।
    12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो व पांच जून।
    12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन व छह जून।
    22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन व छह जून।
    22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार व सात जून।
    18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून।
    18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून।
    18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून।
    18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून।

ये अनारक्षित ट्रेन भी निरस्त

    51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच व सात जून।
    51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच व सात जून।
    61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून।
    61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments