Wednesday, August 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशअवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई, निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाएगा नगर...

अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई, निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाएगा नगर निगम — क्रेडाई

विवेक झा, भोपाल, 13 अगस्त। राजधानी भोपाल के शहरी विकास, निवेश अनुकूल माहौल और अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर आज क्रेडाई भोपाल का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण से मिला। क्रेडाई ने इस मौके पर राजधानी को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिले अद्वितीय स्थान पर आयुक्त को बधाई देते हुए, लंबे समय से अटके विभिन्न नगरीय विसंगतियों और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

बैठक के दौरान आयुक्त ने आश्वासन दिया कि नगर निगम और शासन स्तर पर सभी लंबित बिंदुओं का “Ease of Doing Business” को बढ़ावा देने की दिशा में शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों और डेवलपर्स को एक पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से काम करने का माहौल दिया जाएगा।

ज्ञापन के प्रमुख बिंदु

क्रेडाई ने अपने ज्ञापन में कई अहम सुधारात्मक सुझाव दिए, जिनमें शामिल हैं —

भवन अनुमति, शुल्क और अधोसंरचना अनुमोदन से जुड़ी प्रक्रियाओं में त्वरित निपटान।

अप्रासंगिक शुल्कों को हटाकर, दरों का यथोचित पुनर्निर्धारण और उद्योग-अनुकूल नीति लाना।

नल-जल, सीवेज और सड़क कार्यों को समयबद्ध समन्वय के साथ पूरा करना।

पुराने लंबित प्रकरणों का पारदर्शी और एकमुश्त समाधान

डिजिटल प्रणाली से अनुमतियों में पारदर्शिता और समयबद्धता बढ़ाना।

अवैध कालोनियों पर कड़ा रुख

अवैध कालोनियों को गंभीर समस्या मानते हुए आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने कहा,

“हम सुनिश्चित करेंगे कि इन पर प्रभावी कार्यवाही हो, ताकि नागरिकों को अवैध विकास और धोखाधड़ी से बचाया जा सके।”

क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने निगम की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हुए कहा,

“अवैध कालोनियों जैसी गंभीर चुनौतियों पर नगर निगम का स्पष्ट रुख, हमारे साझा लक्ष्य — संगठित, सुरक्षित और नियोजित भोपाल — को मजबूत करेगा।”

साझेदारी का संकल्प

क्रेडाई ने भरोसा जताया कि नगर निगम के साथ मिलकर सुव्यवस्थित और पारदर्शी शहरी विकास के लिए अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाएगा। संस्था ने कहा कि यह सहयोग न केवल निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगा, बल्कि नागरिकों के लिए बेहतर जीवन-स्तर सुनिश्चित करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments