Saturday, August 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशसरकारी जमीन पर कब्जा कर मछली परिवार ने खड़ा किया करोड़ों का...

सरकारी जमीन पर कब्जा कर मछली परिवार ने खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य

भोपाल
ड्रग-हथियार तस्करी और यौन शोषण मामले में आरोपित मछली परिवार के सदस्य न सिर्फ रसूख के दम पर अतिक्रमण कर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर चुके थे, बल्कि उनकी शह पर गुर्गे भी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उसे दान पत्र पर बेच रहे थे। मछली परिवार के संरक्षण में नौकर और उनसे जुड़े लोगों का यह गोरखधंधा बीते 12 साल से चल रहा था। उन्होंने हथाईखेड़ा डैम के पास वन विभाग की जमीन कब्जा रखी थी और वहां सैकड़ों प्लाट की पूरी कॉलोनी ही काट दी थी।

जमीन के दस्तावेज न होने का बहाना बनाकर वे दान पत्र के जरिए कब्जा देते थे। वहीं अनुबंध पत्र बनाकर एक प्लाट को डेढ़ से ढाई लाख रुपये में बेचते थे। पिछले महीने मछली परिवार का कब्जा जमींदोज करने से पहले एसडीएम ने इन जमीनों की जांच भी की थी, जिसमें पाया गया कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे दान पत्र के नाम पर बेचा है। इस मामले में बिलखिरिया थाने में छह केस दर्ज हैं।
 
मछली परिवार की कॉलोनियां भी जांच के घेरे में
रायसेन रोड स्थित मछली परिवार के अलग-अलग रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स को क्राइम ब्रांच ने जांच के घेरे में लिया है। एकता ग्रीन सिटी कालोनी समेत कई बड़े रियल स्टेट के प्रोजेक्ट मछली परिवार बिलखिरिया और आसपास के क्षेत्र में चला रहा है। क्राइम ब्रांच मछली परिवार से जुड़ी हर संपत्ति की जांच गहराई से कर रहा है। हालांकि अब तक पुलिस को कोई गड़बड़ी नहीं मिली है, उनकी कोहेफिजा और भदभदा के आसपास भी संपत्ति होने की जानकारी पुलिस को मिली है।

ड्रग-हथियार तस्करी मामले में अब तक 15 आरोपित गिरफ्तार
यासीन और शाहवर मछली से जुड़े ड्रग-हथियार तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने अब तक 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित यासीन से हथियार और ड्रग्स खरीदकर लोगों को बेच रहे थे। इसके अलावा यासीन और शाहवर के खिलाफ यौन शोषण और मारपीट के अलग-अलग मामले तलैया, कोहेफिजा, एमपीनगर और अरेराहिल्स थाने में भी दर्ज हुए हैं।
 
कॉलोनी में 200 से अधिक प्लाट
हथाईखेड़ा डैम के पास मछली परिवार का पूरा गढ़ स्थापित हो चुका था। परिवार के अलग-अलग छह लोगों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन ने पिछले महीने जमींदोज कर दिया था। वहीं मछली परिवार से जुड़े लोगों ने हथाईखेड़ा के डैम के पास दौलतपुरा के रास्ते वाली जमीन पर कब्जा कर रखा था। बिलखिरिया थाना टीआई उमेश सिंह ने बताया कि छह विक्रेताओं और छह खरीदारों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आठ आरोपित मामले में फरार हैं। बाकि अन्य प्लाटों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक आरोपितों का सीधा कनेक्शन मछली परिवार से सामने नहीं आया है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि केस से जुड़े अधिकतर आरोपित मछली परिवार के लिए ही काम करते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments