Saturday, August 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशउज्जैन को मिली राहत, नर्मदा का पानी पहुंचा शहर

उज्जैन को मिली राहत, नर्मदा का पानी पहुंचा शहर

उज्जैन
गंभीर डैम के लगभग सूख जाने से उज्जैन शहर पिछले डेढ़ माह से पानी की किल्लत झेल रहा था। डैम में अब मात्र 8 दिन का पानी बचा है। ऐसे संकट के समय शुक्रवार को शहर के लिए बड़ी राहत मिली, जब पाइपलाइन के जरिए नर्मदा का 129 एमएलडी पानी गंभीर डैम तक पहुंच गया।

जल प्रदाय व्यवस्था से जुड़ जाएगा
शाम करीब 4:30 बजे यह पानी ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल योजना के तहत बनाए गए इंटेक से डैम में आया। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि गऊघाट पर इंटेक से सीधे जोड़ने का पाइपलाइन कार्य चार दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद नर्मदा का पानी सीधे जल प्रदाय व्यवस्था से जुड़ जाएगा और शहर में सप्लाई आसान हो जाएगी।

उज्जैन के लिए जीवनदायिनी साबित
वर्तमान में उज्जैन शहर की प्रतिदिन की पानी की आवश्यकता 112 एमएलडी है। नर्मदा से 129 एमएलडी पानी रोजाना आता रहेगा, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि यह पानी डैम को पूरी तरह नहीं भर पाएगा, क्योंकि इसके लिए रोजाना 6 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है। फिर भी फिलहाल के लिए यह कदम उज्जैन के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments