Sunday, August 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशराजपुर में बाढ़ आने के बाद मात्र 3 घंटे में बिजली आपूर्ति...

राजपुर में बाढ़ आने के बाद मात्र 3 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल

भोपाल

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र के बड़वानी जिले के राजपुर नगर में शनिवार तड़के भारी बारिश हुई। इस कारण नगर के समीप बह रही रूपा नदी में अचानक बाढ़ आ गई और बाढ़ का पानी नगर के कुछ क्षेत्रों में घुसने पर 20 ट्रांसफार्मरों से सुरक्षात्मक कारणों से बिजली प्रदाय बंद करना पड़ा। इन ट्रांसफार्मरों के नीचे जमीन पर 1 से 3 फीट तक पानी आ गया था।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सेंधवा कार्यपालन यंत्री श्री एस आर खरते ने बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे से बाढ़ की स्थिति बनने लगी और अगले दो घंटे में ज्यादा पानी जमा होने पर बिजली आपूर्ति बंद करना पड़ी। इसके आधे घंटे बाद टीमें गठित कर बिजली आपूर्ति जल्द सामान्य करने के प्रयास प्रारंभ कर दिए गए। बिजली कर्मचारियों से पानी की तेजी से निकासी की व्यवस्था कराने के अलावा उच्च दाब लाइन, निम्न दाब लाइन और ट्रांसफार्मरों की सुरक्षात्मक ढंग से चेकिंग व बाढ़ के बाद के जरूरी सुरक्षात्मक मैंटेनेंस कार्य किये गए। इसके बाद सुबह 9 से 11 बजे के बीच क्रमबद्ध रूप से राजपुर नगरीय क्षेत्र की बिजली शत प्रतिशत चालू कर दी गई। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बाढ़ के बावजूद कर्मचारियों ने 5 ट्रांसफार्मरों पर जरूरी कार्य किए। औसत रूप से 12-15 घंटे में होने वाला यह कार्य मात्र 3 से 5 घंटों में पूरा कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई।

“ऊर्जा मंत्री ने की प्रशंसा”

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने राजपुर क्षेत्र के बिजली कर्मचारियों की इस त्वरित सेवा की प्रशंसा की और अन्य कार्मिकों से इसी तरह के कार्य का आहवान किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments